2011-01-07 17:28:39

पाकिस्तान के ईसाईयों ने स्व. सलमान तासीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये


पाकिस्तान के ईसाईयों ने पंजाब प्रांत के गवर्नर स्व़ सलमान तासीर को हीरो कहते हुए उनकी कब्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये हैं। पाकिस्तान क्रिश्चियन लायर्स एसोसियेशन के महासचिव सुमाईरा शफीक ने कहा कि हम तासीर की हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं और देश में न्याय तथा शांति के संघर्ष में उनके साहस को प्रणाम करते हैं। लाहौर स्थित सैन्य शहीद कब्रिस्तान में तासीर की कब्र की 6 जनवरी को भेंट करने के अवसर पर शफीक ने उक्त बातें कहीं। पाकिस्तान में न्याय और शांति संबंधी काथलिक धर्माध्यक्षीय राष्ट्रीय समिति के राष्ट्रीय निदेशक फादर इम्मानुएल युसुफ मनी ने तासीर की कब्र पर फूल चढ़ाये तथा उनके और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना अर्पित किया। उदारवादी राजनेता गवर्नर सलमान तासीर की हत्या उनके ही अंगरक्षक ने इस्लामाबाद में 4 जनवरी को कर दी। उसने पुलिस को बताया कि देश के ईशनिन्दा कानून की आलोचना करने के लिए उसने तासीर की हत्या कर दी। लेकिन अनेक लोगों का मानना है कि तासीर की हत्या के पीछे व्यापक योजना है।
फादर मनी ने एक वक्तव्य में सरकार से आग्रह किया है कि इस मामले की व्यापक जाँच करायी जाये हत्या में शामिल सब अपराधियों को अदालत के सामने लाया जाये। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि पाकिस्तानी समाज से धार्मिक चरमपंथ का उन्मूलन करने के लिए वह स्पष्ट पक्ष ले तथा कड़े कानूनी उपाय करे। 5 जनवरी को सलमान तासीर की दफन क्रिया सम्पन्न हुई। करांची के प्रेस क्लब में स्व. तासीर के लिए मोमबत्ती जागरण का आयोजन किया गया था। इसका आयोजन सिटिजन्स फोर डेमोक्रसी नामक नवीन सिविल लिबरटीज मानवाधिकार समूह ने किया था। हजारों मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं ने तासीर को ईशनिन्दा कानून के खिलाफ संघर्ष में शहीद बताया तथा उनलोगों की गिरफ्तारी की माँग की जो विवादास्पद कानून को समाप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे राजनीतिज्ञों के खिलाफ फतवा जारी करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.