2011-01-04 12:46:44

मुम्बईः कर्नाटक में एक ख्रीस्तीय नेता पर जानलेवा हमला


कर्नाटक के दावनागिरि में रविवार, दो जनवरी को, ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स के समन्वयकर्त्ता पादरी आयसक सामुएल पर जान लेवा हमला किया गया। पादरी सामुएल रविवार सन्ध्या पिक आक्की नामक खानाबदोश जाति के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के लिये एक प्रार्थना समारोह का नेतृत्व कर रहे थे।

प्रार्थना समारोह का विरोध करनेवाले हिन्दु चरमपंथियों ने पादरी की पत्नी तथा उनके दो पुत्रों के समक्ष, उनकी हत्या के इरादे से, उन पर कटार से वार किया। पादरी बुरी तरह जख़्मी हो गये हैं तथा उनकी गर्दन पर 12 टाँके लगे हैं।

ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने एशिया समाचार से कहा, "प्रभु को धन्यवाद की हमलावर का वार चूक गया और उन्हें सिर के बदले गर्दन और कन्धे पर चोट आई।" उन्होंने कहा कि पादरी सामुएल पर हमला सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की इस अपील की सामयिकता को रेखांकित करता है कि "धार्मिक स्वतंत्रता ही शांति का मार्ग है"।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को इस बात के प्रति सचेत होना चाहिये कि हिन्दु चरमपंथी धर्मान्तरण विरोधी कानून का दुरुपयोग करते आये हैं तथा इससे ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा को प्रश्रय मिला है।







All the contents on this site are copyrighted ©.