2011-01-04 12:45:15

पाकिस्तानः आसिया बीबी अभी भी जेल में: सरकार ने ईश निन्दा कानून में संशोधन से किया इनकार


पाकिस्तान में ईश निन्दा कानून के तहत गिरफ्तार आसिया बीबी अभी भी कारावास में लाहौर की उच्च अदालत के फैसले की बाट जो रही हैं। नवम्बर माह में आसिया बीबी को प्राण दण्ड की सज़ा सुनाई गई थी जिसके विरुद्ध उन्होंने अपील की है।

पाकिस्तान में सत्तारूढ़ सरकार में उत्पन्न संकट के बीच, पहली जनवरी को, सरकार ने रूढ़ीवादी मुसलिम दलों को खुश करते हुए, घोषणा की कि ईश निन्दा कानून में संशोधन की कोई योजना नहीं है। पहली जनवरी को पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री खुरशीद शाह ने स्पष्ट किया कि ईश निन्दा कानून में संशोधन हेतु संसद के समक्ष प्रस्तुत प्रस्ताव के लिये सरकार ज़िम्मेदार नहीं है।

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तानी पीपल्स पार्टी की सचिव, सांसद शेरी रहमान, ने सरकार के समक्ष उक्त प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। मंत्री खुरशीद शाह ने कहा, "ईश निन्दा कानून को रद्द करने की, सरकार की, कोई योजना नहीं है।" उन्होंने कहा, "हज़रत मुहम्मद के प्रति सम्मान का आश्वासन देना हमारे ईमान के अनुकूल है।"

सरकार ने पहले ईश निन्दा कानून में संशोधन का संकेत दिया था किन्तु रूढ़ीवादी इस्लामी दलों के विरोध के बाद घोषणा कर दी कि कानून में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। 31 दिसम्बर को कराची में इस्लामी दलों ने संशोधन के विरुद्ध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी के निवास पर पत्थर फेंके तथा सांसद शेरी रहमान के विरुद्ध नारे लगाये।

पाकिस्तान क्रिस्टियन काँग्रेस के अध्यक्ष डॉ. नाज़िर भट्टी ने रूढ़ीवादियों के नारों की निन्दा की तथापि, ख्रीस्तीय सांसदों के मौन पर भी रोष जताया। उन्होंने कहा, "यह सचमुच शर्म की बात है कि मंत्री खुरशीद की घोषणा के समय ख्रीस्तीय सांसद, संसद से चले जाने का साहस नहीं जुटा पाये बल्कि चुपचाप मंत्री की बातें सुनते रहे।"







All the contents on this site are copyrighted ©.