2011-01-01 13:04:34

वाटिकन सिटीः धन्यवाद ज्ञापन की धर्मविधि में सन्त पापा ने विश्व के सभी पीड़ितों की याद की


वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में शुक्रवार, 31 दिसम्बर को, बीते साल के लिये प्रभु ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने एक विशिष्ट धर्मविधि का सम्पादन किया। इस अवसर पर प्रवचन करते हुए उन्होंने विश्व के सभी पीड़ितों को याद किया।

नववर्ष की पूर्व सन्ध्या सन्त पापा ने ईश्वर को सम्पूर्ण 2010 के दौरान प्राप्त कृपाओं के लिये शत शत धन्यवाद दिया तथा विश्व के उन सभी परिवारों के लिये विशेष प्रार्थना की जो वैश्विक आर्थिक मन्दी के कारण वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, "आज की स्थिति हमारी चिन्ताओं को उत्पन्न करती है जिसमें अनेक परिवार आर्थिक अनिश्चिताओं से गुज़र रहे हैं।"

सन्त पापा ने कहा कि जो लोग निर्धनता एवं अभावों में जीवन यापन कर रहे हैं उनके प्रति एकात्मता दर्शाये जाने की नितान्त आवश्यकता है। इन सभी लोगों के लिये प्रभु से विनती करते हुए सन्त पापा ने कहा, "प्रभु ईश्वर जिनका प्रेम असीम है, हम सबके हृदयों को उसी उदारता से प्रज्वलित करें जिस उदारता से स्वयं ईश्वर ने अपने इकलौते पुत्र को हमारे ख़ातिर अर्पित कर दिया था।"

धन्यवाद ज्ञापन की धर्मविधि के अवसर पर अपना प्रवचन समाप्त करते हुए सन्त पापा ने सभी से आशा को बरकरार रखने का अनुरोध किया, उन्होंने कहा, "भविष्य की ओर आप सब दृष्टि लगायें। Te Deum अर्थात् धन्यवाद के शब्दों को प्रतिध्वनित कर आप भविष्य को आशा की दृष्टि से देखें, और बोलें: "प्रभु, मैंने तुझपर भरोसा किया, तुझमें विश्वास की अभिव्यक्ति की है मुझे हैरान मत होने दे।"







All the contents on this site are copyrighted ©.