2010-12-30 12:55:07

वित्तीय क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध "मोतू प्रोप्रियो" प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 30 दिसंबर, 2010 (सेदोक) वाटिकन ने वित्तीय क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का "मोतू प्रोप्रियो" की प्रकाशना गुरुवार को की। "मोतू प्रोप्रियो" यानि स्वप्रेरणा से लिखा गया प्रेरितिक दस्तावेज़।
इस दस्वावेज़ द्वारा सन्त पापा ने सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया से जुड़ी सभी वित्तीय एवं आर्थिक संस्थाओं के लिये नियमों की घोषणा की है।
इन नियमों का उद्देश्य सभी प्रकार की आर्थिक एवं वित्तीय गतिविधियों में पारदर्शिता को बरकरार रखना है ताकि कलीसिया को उसके मिशन के लिये मिले अनुदानों का दुरुपयोग न हो तथा किसी भी प्रकार की ग़लत या अवैध गतिविधि का प्रयास न किया जाये।


सन्त पापा के उक्त दस्तावेज़ में कहा गया कि सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया की परमधर्मपीठ ने सदैव सभी शुभचिन्तकों तथा देशों के नेताओं से सम्पूर्ण विश्व में शांति निर्माण हेतु प्रतिबद्धता का आग्रह किया है।
तथापि, आज तेज़ी से बढ़ती वैश्विक अर्थव्यवस्था, मार्केट एवं वित्तीय प्रबन्ध के दुरुपयोग तथा हिंसा, आतंकवाद एवं अपराध जगत के लिये इसके अनुचित उपयोग से ख़तरे में पड़ गई है।
परमधर्मपीठ चाहती है कि कलीसिया से जुड़ी सभी संस्थाएँ पारदर्शिता एवं ज़िम्मेदारीपूर्वक काम करें।
किसी भी प्रकार के दुरुपयोग अथवा अवैध गतिविधि को रोकने के लिये परमधर्मपीठ अन्तरराष्ट्रीय एवं यूरोपीय स्तर पर निर्मित मापदण्डों को समर्थन देती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.