2010-12-29 12:34:18

चीनः नोबेल शांति विजेता लियू ज़ियाबो ने कारावास में अपना 55 वाँ जन्मदिवस मनाया


चीन के मानवाधिकार कार्यकर्त्ता एवं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता लियू ज़ियाबो ने, मंगलवार 28 दिसम्बर को कारावास में अपना 55 वाँ जन्मदिवस मनाया। अन्तरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा उनकी रिहाई के लिये की गई अनेक अपीलों के बावजूद चीनी अधिकारियों की ओर से लियू को रिहा करने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। इसके अतिरिक्त, यद्यपि चीनी कानून महीने में एक बार क़ैदियों से मुलाकात की अनुमति देता है तथापि 16 दिसम्बर से लियू को उनके रिश्तेदारों से भी मिलने नहीं दिया गया है।

हाँग काँग स्थित चीनी मानवाधिकार रक्षक नामक संगठन ने मंगलवार को एक वकतव्य जारी कर कहा, "वह लियू ज़ियाबे को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ अर्पित करता तथा एक बार फिर उनकी तुरन्त एवं बिलाशर्त रिहाई का आह्वान करता है।"

उक्त मानवाधिकार संगठन के सदस्यों ने लियू की पत्नी पर भी चिन्ता व्यक्त जो विगत कई माहों से बैजिंग स्थित अपने घर में नज़रबन्द रखी जी रही हैं। सदस्यों ने कहा कि लियू की पत्नी को नज़रबन्द करने का कोई कानूनी आधार नहीं है इसलिये उन्हें तुरन्त रिहा कर दिया जाना चाहिये।



 







All the contents on this site are copyrighted ©.