2010-12-27 20:17:46

संत पापा ने ग़रीबों के साथ भोजन किया


वाटिकन सिटी, 27 दिसंबर, 2010 (एपी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने 26 दिसंबर रविवार को रोम में कार्यरत धन्य मदर तेरेसा के धर्मसंघ मिशनरीस ऑफ चारिटी की धर्मबहनों धर्म बंधुओं, पुरोहितों और करीब 250 ग़रीबों के साथ भोजन किया।
जन्मपर्व के अवसर पर दिया गया इस भोज का आयोजन वाटिकन सिटी के पौल षष्टम् सभागार में किया गया था। दावत में इताली बोलोनेसे, लसान्या, भुना हुआ आलू, परंपरागत पीला चॉकले के टुकड़े और क्रिसमस केक आदि शामिल थे
विदित हो कि विगत् वर्ष संत पापा को मदर तेरेसा की धर्मबहनों ने संत पापा को भोजन के लिये आमंत्रित किया था।
इस वर्ष संत पापा ने धन्य मदर तेरेसा के जन्म की शतवर्षीय जयंती साल पर ग़रीबों को आमंत्रित किया और धन्य मदर तेरेसा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
भोज पर उपस्थित लोगों को अपने संक्षिप्त संदेश में संत पापा ने कहा कि वे मदर तेरेसा की सराहना करते हैं जिन्होंने अपना सारा जीवन ग़रीबों और बीमारों की सेवा में अर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि कई बार लोग यह सवाल करते हैं कि मदर तेरेसा क्यों इतनी लोकप्रिय है। इसका जवाब बहुत आसान है " मदर तेरेसा की लोकप्रियता का कारण है, ईश्वर के प्यार की ख़ातिर येसु के प्रति दिल में उनका छिपा हुआ विनम्रतापूर्ण प्रेम ।"








All the contents on this site are copyrighted ©.