2010-12-18 18:02:23

मदर एक्सप्रेस मंगलोर पहुँची


मंगलोर, 18 दिसंबर, 2010 (ज़ेनित) भारत सरकार द्वारा धन्य मदर तेरेसा की जीवन पर आधारित की मदर एक्सप्रेस नामक मोबाइल प्रदर्शनी 16 दिसंबर वृहस्पतिवार को मंगलोर पहुँची।
ईसाई बहुल मंगलोर शहर के पुरोहित धर्मबहनें और आम ख्रीस्तीयों ने पूरे उत्साह से तीन बोगियों वाले इस प्रदर्शनी ट्रेन का भव्य स्वागत किया।
प्रदर्शनी के प्रबंधक रेलवे अधिकारी ए. दास ने उकान समाचार को बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में इस प्रदर्शनी को देश के कुछेक शहरों में लेने की योजना थी लेकिन आने वाले 6 महीनों में इसे देश के 70 शहरों में घुमाया जायेगा।
विदित हो कि भारतीय रेलवे ने धन्य मदर तेरेसा की जन्म की 100वीं वर्षगाँठ मनाने के लिये 26 अगस्त को इस प्रदर्शनी का उद्धाटन किया है।
मदर एक्सप्रेस ने अब तक 43 शहरों का दौरा कर लिया है। अगले 18 फरवरी तक दक्षिण के अन्य 30 नगरों में जाने की योजना है।
विदित हो कि यह ट्रेन प्रत्येक शहर में दो दिनों तक रुकती है ताकि लोग प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकें।
प्रदर्शनी में मदर तेरेसा की एक फिल्म के अलावा उनके द्वारा स्थापित मिशनरीस ऑफ चैरिटी धर्मसमाज के ग़रीबों के लिय किये जा रहे कार्यों की झलक भी है।
रेलवे अधिकारी आर. के. रैना ने बताया कि सभी भारतीयों को मदर तेरेसा के जीवन के बारे में जानना चाहिये ताकि वे उनसे प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
उनके अनुसार प्रत्येक शहर में करीब 3 से 4 हज़ार लोगों प्रदर्शनी के दर्शन को आये। मुस्लिम बहुल अलीगढ़ जैसे शहर में प्रदर्शनी देखने वाली के संख्या 10 हज़ार के करीब थी।
आयोजकों की आशा है कि इस प्रदर्शनी से लोग प्रेरित होंगे और उदारतापूर्वक लोगों की सेवा के लिये आगे आयेंगे।
अल्बीनियावासी धन्य मदर तेरेसा का जन्म सन् 1910 ईस्वी में हुआ था। सन् 1929 ईस्वी वे भारत बनी और 19 वर्ष की आयु में लोरेटो धर्मसमाज में प्रवेश किया।
बाद में सन् 1950 ईस्वी में उन्होंने मिशनरीस ऑफ चैरिटी नामक धर्मसमाज की स्थापना की . 87 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु स्न 1997 इस्वी में कोलकाता में हुई। 19 अक्तूबर सन् 2003 को संत पापा जोन पौल द्वितीय ने उन्हें धन्य घोषित किया।










All the contents on this site are copyrighted ©.