2010-12-14 12:47:58

कूर्ग, गुंटकलः कर्नाटक एवं आन्ध्रप्रदेश में ख्रीस्तीयों पर हमले


ऊका समाचार की एक रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक एवं आन्ध्रप्रदेश में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों पर आक्रमण जारी हैं।

क्रिस्टियन ग्लोबल काऊन्सल के अध्यक्ष श्री साजन के. जॉर्ज ने ऊका समाचार को बताया कि विगत शुक्रवार को कूर्ग ज़िले स्थित एक ख्रीस्तीय प्रार्थनालय में घुसकर हिन्दु चरमपंथी बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने वहाँ प्रार्थनारत 10 ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की पिटाई की।

उन्होंने बताया कि कर्नाटक राज्य के कॉफी उद्योग में सेवारत ख्रीस्तीयों की पिटाई कर वे उन्हें पास के पुलिस स्टेशन तक घसीट ले गये। पुलिस ने दो गम्भीर रूप से घायल ख्रीस्तीयों को अस्पताल पहुँचाया। सभी ख्रीस्तीय पेन्टेकॉस्टल चर्च के सदस्य हैं।

श्री जॉर्ज ने इन हमलों के लिये कॉफी उद्योगों के मालिकों पर भी आरोप लगाया जो कुछ हिन्दु चरमपंथी दलों से मिले हैं। उन्होंने बताया कि ख्रीस्तीय मज़दूरों को उनकी मज़दूरी नहीं दी जाती तथा जब वे इसकी मांग करते हैं तो उनपर हमले कराये जाते हैं।

इस बीच, आन्ध्रप्रदेश में गुंटाकल स्थित अरोग्य माता नामक मरियम तीर्थ पर चरमपंथियों ने हमला कर तीन पवित्र प्रतिमाओं को भंग कर दिया है। तीर्थ के काथलिक पल्ली पुरोहित फादर प्रकाश रेड्डी ने सभी से शांति की अपील की है।

रविवार को जब पल्लीवासी मरियम तीर्थ पर ख्रीस्तयाग के लिये पहुँचे तब उन्होंने पाया कि कुछ उग्रवादियों ने सन्त योहन एवं मरिया मग्दलेना की प्रतिमाओं के सिर काट दिये तथा माँ मरियम की प्रतिमा विकृत करने का दुस्साहस किया।

फादर रेड्डी ने ऊका समाचार को बताया कि पल्ली वासी अन्य ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे किन्तु कुरनूल के धर्माध्यक्ष एन्थोनी पूला के हस्तक्षेप के बाद विरोध प्रदर्शन रोकना पडा। उन्होंने कहा कि धर्माध्यक्ष महोदय ने सभी से शांति की अपील की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.