2010-12-11 20:39:27

संत पापा ने दावानल से पीड़ित लोगों के लिये प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, 11 दिसंबर, 2010 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने इस्राएल में लगे दावानल से मरे 40 लोगों को अपने संवेदना संदेश और उनके परिजनों को प्रार्थना का आश्वासन भेजा है।
उक्त बात की जानकारी देते हुए ज़ेनित समाचार ने बताया कि संत पापा ने अपना संदेश उस समय दिया जब वृहस्पतिवार को वाटिकन सिटी और इस्राएल के बीच द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न हुई।
संत पापा ने इस प्लेनरी सभा का स्वागत किया और उन मुद्दों का भी जिसे पिछले दिनों वाटिकन और ‘पालेस्टाइन लिबरेशन ऑर्गानाईजेशन’ ने आपस में विचार किया था।
दोनों सभाओं की अध्यक्षता को दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से की। वाटिकन की ओर से मोनसिन्योर एत्तोर बालेसतेरेरो प्रतिनधि थे जो वाटिकन के राज्य संबंधी मामलों के सहसचिव हैं। इस्राएल की ओर से विदेश मंत्रालय के उपसचिव डैनी अयोलोन ने सभा की अध्यक्षता की।
वाटिकन सूत्रों ने बताया कि सभा का माहौल सौहार्दपूर्ण रहा।
सभा के आरंभ ही में इस बात की चर्चा की गयी कि वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने इस्राएल के प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित किया था और संत पापा की प्रार्थना और उन परिवारों को सहानुभूति का आश्वासन दिया था जिन्होंने जंगल में लगी आग में अपने प्रियजनों को खोया था।
संत पापा ने आग से लोगों को बचाने के लिये जो प्रयास किये उनकी सराहना भी की थी। संत पापा ने आशा व्यक्त की है कि इस हादसे में जिन्होंने अपने घर खो चुके है उनके लिये तुरंत आवास की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व आयोग की सभा अगले 16 जून 2011 में सम्पन्न होगी।
वाटिकन प्रेस ने मंगलवार 7 दिसंबर के पीएलओ के साथ हुए बातचीत के बारे में बताते हुए कहा कि वृहस्पतिवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति माहमाउद अब्बास के मुख्यालय रामाल्लाह में फिलीस्तीन और वाटिकन के बीच की वार्ता फिर से आरंभ की गयी उसका आधार है सन् 2000 का आपसी समझौता।
इस समझौते क अनुसार एक वृहत अंतरराष्ट्रीय समझौते के आधार पर फिलीस्तीन में काथलिक चर्च को कार्य और विस्तार करने की सहमति बनी थी ताकि दोनों देशों का आपसी संबंध मजबूत हो सके।
पीएलओ की ओर से ज़ियाद ओल बन्दक अब्बास ने सभा की सह-अध्यक्षता की।
















All the contents on this site are copyrighted ©.