2010-12-10 12:38:43

सेमारांगः केन्द्रीय जावा के एक गिरजाघर में बम विस्फोट, शांति हेतु महाधर्माध्यक्ष की अपील


इण्डोनेशिया के केन्द्रीय जावा प्रान्त में गावोक ज़िले स्थित ख्रीस्तराजा को समर्पित ख्रीस्तीय गिरजाघर में, सात दिसम्बर को, दो बम विस्फोटों के बाद सेमारांग के महाधर्माध्यक्ष योहान्नेस पूजासुमार्था ने ख्रीस्तीय समुदाय से शांति की अपील की है। उक्त हमला ख्रीस्तीय आराधना स्थलों पर विगत कुछ समय से किये जा रहे सिलसिलेवार आक्रमणों की अन्तिम घटना है। चश्मदीद गवाहों के अनुसार विस्फोटक सामान दूध के दो डिब्बों में गिरजाघर में रख दिया गया था। केन्द्रीय जावा के पुलिस निरिक्षक एडवर्ड आरितोनांग ने हमलों के लिये ज़िम्मेदार व्यक्तियों के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।

इस बीच, सात दिसम्बर को ही गिरजाघर से कुछ 20 मील की दूरी पर दो पत्र बम पाये गये। रविवार पाँच दिसम्बर को भी सुराकार्ता स्थित मूरिया इण्डोनेशिया के प्रॉटेस्टेण्ट गिरजाघर में प्रार्थना सभा से कुछ देर पूर्व एक बम बरामद किया गया था। पहली दिसम्बर को इसी क्षेत्र के मरियम तीर्थ पर विस्फोटक पदार्थ पाये गये। इससे पूर्व अक्तूबर माह में कार्तासुरा के एक प्रॉटेस्टेण्ट गिरजाघर में एक और पत्र बम पाया गया था।

इन सभी भड़काऊ कृत्यों की पृष्ठभूमि में सेमारांग के महाधर्माध्यक्ष योहान्नेस पूजासुमार्था ने ख्रीस्तीय समुदाय के विरुद्ध इन्हें कायरतापूर्ण कृत्य निरूपित कर ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों से शांति बनाये रखने की अपील की है।









All the contents on this site are copyrighted ©.