2010-12-06 20:35:55

अशिया बीबी की हत्या करने वाले को 5 लाख रुपया


इस्लामाबाद, 6 दिसंबर, 2010 (उकान) पाकिस्तान के एक मौलवी मौलाना युसफ कुरैशी ने अशिया बीबी की हत्या करने वाले को 5 लाख रुपया देने की घोषणा की है।
विदित हो कि आशिया बीबी एक ईसाई पाकिस्तानी महिला है जिसे अदालत ने ईश-निन्दा कानून के तहत् मृत्यु दंड की सजा सुनायी है।
पाकिस्तान के खाईबर पकतुनखवा मसजिद के मौलवी मौलाना युसफ कुरैशी ने 3 दिसंबर शुक्रवार को को दिये अपने प्रवचन में इस बात की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वे ईशनिन्दक अशिया बीबी को मारने वाले को मसजिद के फंड से ही ईनाम देंगे।
विदित हो कि 45 वर्षीया आशिया बीबी को एक अदालत ने इस आधार पर मृत्यु की सजा सुनायी है कि उन्होंने पैंगम्बर मुहम्मद का अपमान किया है। पिछले एक साल से आशिया को जेल में बन्द कर रखा गया है।
मृत्युदंड के अलावा आशिया को तीन लाख रुपये का जुर्माना भी अदा करना है। पाकिस्तान के कई उदारवादी और मानवाधिकार कार्यकर्ता द्वारा आशिया को बचाने के के प्रयास जारी है।
उन्होंने माँग कि है कि इस विवादास्पद कानून को हटाया जाये। संत पापा के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी माँग की है कि आशिया बीबी को मुक्त कर दिया जाये।
उधर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज़ भट्ट ने राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी को एक रिपोर्ट देकर बताया है कि " आशिया बीबी के विरुद्ध दायर ईशनिंदा के कथित आरोप का कारण व्यक्तिगत दुश्मनी है। " उन्होंने बताया कि " एफआईआर में जो दर्ज़ रिपोर्ट है वह मनगढंत हैं। "








All the contents on this site are copyrighted ©.