2010-12-02 16:07:21

कार्डिनल ओरतेगा ने क्यूबा के भूतपूर्व राजनैतिक बंदियों से मुलाकात की


क्यूबा में हवाना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल आयमे ओरतेगा ने स्पेन के मैड्रिड में रह रहे क्यूबा के भूतपूर्व राजनैतिक बंदियों के समूह से मुलाकात की। उन्होंने बातचीत को बहुत सकारात्मक करार देते हुए प्रेस रिपोर्टरों को बताया कि क्यूबा से मुक्त किये गये राजनैतिक बंदियों का यह समूह स्पेन में अपने निकट भविष्य तथा कानूनी दर्जा के लिए चिंतित है। उन्होंने कहा कि मुक्त किये गये राजनैतिक कैदियों ने स्पेन में अपने परिवार के सदस्यों को क्यूबा से लाने की संभावनाओं पर विचार विमर्श करना चाहा। कार्डिनल ओरतेगा ने 29 नवम्बर को सम्पन्न उक्त बैछक को बहुत सकारात्मक बताते हुए कहा कि उन्हें यह महसूस हुआ कि वे राजनैतिक विक्षुब्धों से व्यक्तिगत रूप से मिलें ताकि वे लोग यह जान सकें कि उनकी मुक्ति के समझौतों में कलीसिया की कोशिश रही है जो सब राजनैतिक कैदियों को सहायता करने का सतत प्रयास करती रही है।

कार्डिनल ओरतेगा ने कहा कि उदारता और पड़ोसी के प्रति प्रेम के भाव में यह कलीसिया का मानवतावादी प्रयास है। इस प्रयास को जारी रहना चाहिए। कार्डिनल महोदय ने कहा कि शेष 11 राजनैतिक कैदियों की रिहाई के लिए प्रयास जारी हैं जो 2003 के ब्लैक स्प्रिंग के समय से कैद हैं। उन्होंने कहा कि शेष कैदियों को कब रिहा किया जायेगा यह समय वे नहीं जानते हैं लेकिन यह स्पष्ट आश्वासन है कि शेष विक्षुब्धों को भी रिहा कर दिया जायेगा और उन्हें क्यूबा में रहने या कुछ लोगों की इच्छा के अनुरूप अमरीका जाने की अनुमति मिल जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.