2010-12-01 18:33:22

500 साल बाद ईसाइयों के धर्मगुरु मोनाको की यात्रा करेंगे


वाटिकन सिटी, 1 दिसंबर, 2010 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें सन् 2012 में मोनाको देश की यात्रा करेंगे ।
यह यात्रा काथलिक कलीसिया की ओर से ईसाई धर्मगुरु की 16वीं शताब्दी के बाद पहली यात्रा होगी।
उक्त बात की जानकारी देते हुए मोनाको के महाधर्माध्यक्ष बेरनार्ड बारसी ने संत पापा के इस आशय की जानकारी दी और कहा कि वे चाहते थे कि संत पापा की मोनाको सिटी स्टेट की यात्रा अगले वर्ष सन् 2011 में सम्पन्न हो पर पोप के कार्यक्रमों की अत्यधिक व्यस्तता के कारण यह अब सन् 2010 में ही संभव हो पायेगा।
वाटिकन के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने बताया कि मोनाको की सन् 2012 की प्रेरितिक यात्रा के लिये मोनाको के राजकुमार अल्बर्ट द्वितीय ने संत पापा को आमंत्रित किया है।
संत के संभावित मोनाको यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने पर मोनाको के धर्माध्यक्ष बेरनार्ड ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चय ही मोनाको के लिये एक ऐतिहासिक पल होगा।
विदित हो कि राजकुमार अल्बर्ट द्वितीय संत पापा से 16 अक्तूबर, सन् 2009 में मुलाक़ात की थी।










ROME: PAPAL WORDS FOR MANUELA ‘







All the contents on this site are copyrighted ©.