2010-11-30 16:25:41

वाटिकन ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रतिनिधिमंडल इस्तामबुल में


कुस्तुंतुनिया स्थित ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक आर्थोडोक्स प्राधिधर्मपीठ के संरक्षक संत, प्रेरित संत अन्द्रेयस के पर्व दिवस 30 नवम्बर को मनाया जाता है। इस अवसर पर वाटिकन का 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस्तामबुल में है। इसका नेतृत्व ख्रीस्तीय एकता प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल कुर्त कोच कर रहे हैं।
वाटिकन प्रतिनिधिमंडल कुस्तुंतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो प्रथम की अध्यक्षता में सम्पन्न प्रार्थना धर्मविधि में शामिल हुआ तथा प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलिमियो प्रथम और काथलिक चर्च के साथ संबंध के विभाग के अधिकारी के साथ बातचीत किया। वाटिकन का प्रतिनिधिमंडल संत अन्द्रेयस के पर्व दिवस पर इस्ताम्बुल जाता है जबकि प्रेरित संत पेत्रुस और संत पौलुस के पर्वदिवस पर 29 जून को रोम में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए कुस्तुंतुनिया ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्राधिधर्मपीठ का प्रतिनिधिमंडल रोम आता है। प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो प्रथम को 15 स्वतंत्र पूर्वी आर्योडोक्स कलीसियाओं के मध्य विशेष स्थान प्राप्त है। विश्वभर में लगभग 300 मिलियन आर्थोडोक्स ईसाई हैं जो काथलिकों के बाद दूसरे सबसे बडे ईसाई समूह हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.