2010-11-30 16:30:16

ब्राजील के रियो दि जनेरो शहर में हुई हिंसा की घटनाओँ पर संत पापा ने दुःख जताया


वाटिकन सिटी 29 नवम्बर (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ब्राजील के रियो दि जनेरो शहर में हुई हिंसा और मृत्यु की घटनाओं पर दुःख व्यक्त किया है। संत पापा की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने रियो द जनेरो में साओ सेबास्तियाओ दो के महाधर्माध्यक्ष ओरानी जोआओ टेम्पेस्ता को भेजे गये तारसंदेश में कहा कि रियो द जनेरो मुख्य रूप से विला कुरूजेरो क्षेत्र में विगत दिनों में हुई हिंसा और संघर्ष की घटनाओं को संत पापा बहुत दुःखपूर्वक देख रहे हैं। ज्ञात हो कि पुलिस और सरकारी सैन्य बलों ने विला करूजेरो स्लम क्षेत्र से मादक पदार्थ की तस्करी करनेवाले गिरोहों के सदस्यों को क्षेत्र से निकालने के लिए बल प्रयोग किया और खोज अभियान चलाया।
ड्रग समूहों ने सैन्य कार्यवाही की हिंसात्मक तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त किया, मुख्य सड़क मार्गों में व्यापक स्तर पर चोरी डकैती की घटनाएँ हुई और लगबग 100 बसों और कारों में आग लगा दी गयी तथा पुलिस चेकनाका पर गोलियाँ चलाई गयीं। सैकड़ो सिपाहियों और हजारों पुलिस कर्मियों ने सशस्त्र वाहनों के साथ विला करूजेरो स्लम क्षेत्र तथा निकटवर्ती अलेमाओ क्षेत्र में गुरूवार को प्रवेश किया ताकि मादक पदार्थों के गिरोहों के सदस्यों को क्षेत्र से निकाल सकें। इन खोज अभियानों में लगभग 46 लोगों की मृत्यु हो गयी। कार्डिनल बेरतोने ने लिखा कि संत पापा मृतकों और उनके परिजनों के लिए अपनी प्रार्थना का आश्वासन देते हैं तथा अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि अव्यवस्था को जल्द समाप्त करें और शीघ्र ही विधि व्यवस्था की स्थापना हो ताकि लोगों में जनहित और कानून के प्रति सम्मान की भावना की पुर्नस्थापना हो सके। रियो दि जनेरो शहर में सन 2016 में ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.