2010-11-30 16:19:35

प्रेरित संत अन्द्रेयस के पर्व दिवस पर कुस्तुंतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष के लिए संत पापा का संदेश


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 30 नवम्बर को प्रेरित संत अन्द्रेयस के पर्व दिवस पर कुस्तुंतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलिमियो प्रथम को प्रेषित संदेश में कहा कि वे धर्माधिकारियों और सब विश्वासियों पर प्रचुर मात्रा में दिव्य कृपाओं और स्वर्गिक उपहारों की कामना करते हैं। इस पर्व दिवस पर वे संत अन्द्रेयस के मिशन और शहादत द्वारा हुए महान कार्य़ों और असीम दया के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेरितों ने उदारतापूर्वक अपने जीवन का बलिदान करके सुसामाचार की निष्ठा को सिद्ध किया और यह दुनिया के कोने कोने तक पहुँची। यह पर्व सब विश्वासियों का आह्वान करता है कि वे प्रेरितों की शिक्षा के प्रति अपनी निष्ठा को नवीकृत करें और अपने वचन और कर्म से येसु ख्रीस्त में विश्वास का संदेशवाहक बनें।
संत पापा ने कहा कि ऐसा विश्व जहाँ अंतर निर्भरता और सह्दयता बढ रही है हमें सुसमाचार के सत्य तथा वर्तमान समय के लोगों के गहनतम सवालों और आध्यात्मिक अपेक्षाओं का प्रत्युतर पुर्नजीवित ख्रीस्त का नवीकृत दृढता के साथ प्रचार करने आह्वान करता है। यूरोप के आर्थोडोक्स और काथलिक कलीसिया मंच की दूसरी सभा अक्तूबर माह में रोडस द्वीप पर “Church-State Relations: Theological and Historical Perspectives”. शीर्षक से सम्पन्न हुई इसके लिए संत पापा ने प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलिमियो प्रथम और प्राधिधर्मपीठ को धन्यवाद दिया। उन्होंने आर्थोडोक्स कलीसियाओं के कल्याण तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर ईसाई मूल्यों के प्रसार के लिए प्राधिधर्माध्यक्ष के विचारों और प्रयासों पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संत अन्द्रेयस के पर्व दिवस पर सब विश्वासियों पर आध्यात्मिक कृपाओं की कामना की।








All the contents on this site are copyrighted ©.