2010-11-29 19:37:13

बगदाद महागिरजाघर मामले मे 14 पकड़े गये


बगदाद, 29 नवम्बर, 2010(उकान) बगदाद के एक चर्च में हुए हमले 53 लोगों को मारे के सिलसिले में 12 अलकायदा उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अंतरिम मंत्रालय के घरेलु मामलों के जेनरल अहमद अबु रघीफ़ ने बताया कि ईराकी सेना ने अलकायदा के एक नेता और 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि उग्रवादियों के अड्डे से 6.5 टन का विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किये।
बताया जाता है कि उन्होंने सरकारी कार्यालयों होटलों, और ईसाई समुदायों को अपना निशाना बनाने की योजना बनायी थी।
विदित हो कि 31 अक्तूबर को कुछ उग्रवादियों ने बगदाद के एक महागिजाघर में आक्रमण कर दिया था जिससे 53 ईसाईयों की मौत हो गयी थी ।
इस हमले 5 उग्रवादी भी मारे गये थे। घटना के बाद ही दोषियों को पकड़ने के प्रयास चल रहे थे।
विदित हो कि सन् 2003 के पूर्व में अमेरिकी हमले के पूर्व 1.2 मिलियन ईसाई रहा करते थे पर अब बगदाद में ईसाइयों की संख्या सिर्फ़ उनकी संख्या घटकर 5 लाख रह गयी है।











All the contents on this site are copyrighted ©.