2010-11-26 16:36:32

संत पापा ने पत्रकारों से निष्पक्ष रह सत्य की सेवा करने का आग्रह किया


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने काथलिक पत्रकारों से आग्रह किया कि वे साहसपूर्वक सत्य की सेवा करें तथा विचारधाराओं के दर्शनो से परे विश्वास के तर्कों को प्रस्तुत करें। संत पापा ने इताली फेडरेशन काथलिक वीकलीस के 300 संपादकों और रिपोर्टरों को शुक्रवार को वाटिकन स्थित क्लेंमेंतीन सभागार में सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि काथलिक समाचारपत्रों का अनूठा काम सटीक तथ्यों और ख्रीस्तीय समुदायों के अनुभवों की वास्तविक स्थिति की रिर्पोटिंग करते हुए सुसमाचार की उदघोषणा करना है। कलीसिया खमीर के समान समाज में उपस्थित है तथा इसे बढ़ने और परिपक्व होने में सहायता करती है। पत्रकारों का काम इस उपस्थिति का विवरण देते हुए जो यथार्थ में मानवीय है उसे मजबूत करते हुए आधुनिक मानव को ख्रीस्त की आशा और सत्य के संदेश को देना है। संत पापा ने पत्रकारों से कहा कि वे साहसपूर्वक सत्य की सेवा करने के लिए बुलाये गये हैं ताकि जनता सुसमाचार के दृष्टिकोण से सत्य को देख सके। वे सामाजिक और नैतिक सवालों के सामने काथलिक सोच विचार के परिप्रेक्ष्य को प्रस्तुत करें।

संत पापा ने काथलिक समाचार पत्रों से लोगों का समाचार पत्र बने रहने का आह्वान किया जो समाज के विभिन्न पहलूओं के मध्य यथार्थ संवाद का प्रसार करना चाहते हैं। वे तुलनात्मक अध्ययन और विभिन्न मतों के बीच स्वस्थ बहस का विद्यालय बनें। इस तरह काथलिक समाचारपत्र जनता को सूचना देने, सुसमाचारीय विद्वता का प्रसार करने, ख्रीस्तीय शिक्षा की आलोचनात्मक विवेचना करने का महत्वपूर्ण काम करेंगे।







All the contents on this site are copyrighted ©.