2010-11-22 19:03:39

क्रूसित येसु से एक होकर मानव मुक्ति के लिये कार्य करें – संत पापा


वाटिकन सिटी, 22 नवम्बर, 2010 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने नये कार्डिनलों से कहा है कि वे क्रूसित येसु से यह न कहें कि वहाँ से उतर जाये वरन् उसके साथ एक हो जायें ताकि दुनिया की मुक्ति के लिये कार्य कर सकें।
संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने 21 नवम्बर को रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर में आयोजित यूखरिस्तीय समारोह में 24 नये कार्डिनलों को पवित्र अंगूठी प्रदान की जिसमें क्रूसित येसु की तस्वीर अंकित है।
यह तस्वीर उन्हें इस बाद का स्मरण दिलाती है कि उनके प्रेरितिक कार्य की सफलता उनके क्रूसित येसु के प्रति वफ़ादारी पर निर्भर करती है।
विदित हो कि एक दिन पहले 20 नवम्बर शनिवार को संत पापा ने एक भव्य समारोह में 15 देशों के 24 नये कार्डिनल बनाये थे।
संत पापा ने कहा येसु के प्रत्येक चेला को इस बात का निमंत्रण है कि वह क्रूसित येसु की मृत्यु में शामिल हो और दुनिया की मुक्ति के लिये कार्य करे।
संत पापा ने कहा कि क्रूस में टंगे उस भले डाकू को येसु ने उसके विश्वास के कारण स्वर्ग का पुरस्कार दिया।
स्वर्ग में होने का अर्थ है, येसु के साथ होना या ईश्वर के साथ होना। संत पापा ने कहाकि कलीसिया की सेवा की सफलता और प्रभाव इस बात पर निर्भर करती है कि व्यक्ति ईसाई और कार्डिनल भी क्रूसित येसु के प्रति कितना वफादार है।
संत पापा ने कार्डिनलों को अंगूठी देते हुए कहाकि वे दुनिया में जायें और ईश्वर के संदेश को दुनिया में बाँटे भला उदाहरण दे और लोगों के बीच शांति का प्रचार करें।
संत पापा ने नये कार्डिनलों के लिये प्रार्थना करते हुए कहा कि वे अनन्त चरवाहे और दुनिया के राजा येसु मसीह उनकी रक्षा करे और अंतिम दिन तक विश्वास में मजबूत रखे।
















All the contents on this site are copyrighted ©.