2010-11-16 17:01:03

हैती के भूकम्प पीडि़तों की सहायता के लिए 82.6 मिलियन डालर


अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की बैठक के समय जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि अमरीका के काथलिक विश्वासियों ने हैती में भूकम्प पीडि़तों की राहत सहायता के लिए 82.6 मिलियन डालर की दानराशि दी है। 12 जनवरी को आये भूकम्प में पोर्च आऊ प्रिसं के महाधर्माध्यक्ष सहित 2 लाख 30 हजार लोग प्रभावित हुए थे तथा 70 गिरजाघर नष्ट हो गये थे।
अमरीका के धर्माध्यक्षों ने विश्वासियों से मिली दानराशि का 60 प्रतिशत मानवतावादी जरूरतों को पूरा करने के लिए तथा 40 प्रतिशत कलीसिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया। काथलिक रिलीफ सर्विसेस के माध्यम से अमरीका के काथलिकों ने 9 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया, 2 लाख 15 हजार लोगों के लिए आकस्मिक तौर पर रहने की व्यवस्था की और अस्पतालों में 64 हजार लोगों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए मदद किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.