2010-11-16 16:55:31

26 घायल इराकी काथलिकों को इलाज के लिए रोम लाया गया


(वाटिकन सिटी सीएनएस ) इराक की राजधानी बगदाद में 31 अकटूबर को एक सीरियाई काथलिक गिरझाघर में हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए 26 इराकी काथलिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोम स्थित जेमेल्ली अस्पताल में भर्ती किया गया है। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इटली के विदेश मंत्रि फ्रांको फ्रातिनी और विदेश मंत्रालय को धन्यवाद दिया है जिनकी सहायता से 3 बच्चों, सात पुरूषों और 16 महिलाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोम लाया जा सका है। ज्ञात हो कि बगदाद में सैन्य अधिकारियों ने गिरजाघर में बंधक बनाये गये लोगों को छुड़ाने के लिए कार्यवाही की थी तब हमलावरों के आतंकी कृत्य में 2 पुरोहितों सहित 58 लोगों की हत्या हो गयी थी तथा लगभग 70 लोग घायल हो गये थे। 13 नवम्बर को रोम के जेम्मेली अस्पताल की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 26 व्यक्तियों की स्थिति बेहतर है तथा विभिन्न मामलों के विशेषज्ञों की मेडिकल टीम घायलों का इलाज कर रही है।
वाटिकन समाचार पत्र लोजरवातोरे रोमानो ने एक रिपोर्ट में बताया कि वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने इटली के विदेश मंत्री फ्रांको फ्रातिनी से आग्रह किया था ताकि घायलों को लाया जा सके और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। बगदाद में हुए हमले में घायल हुए 35 काथलिकों के समूह को फ्रांस के पेरिस में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। संत पापा ने घायलों को रोम लाने और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सहायता देने के लिए इटली के विदेश मंत्री फ्रातिनी को धन्यवाद दिया। घायलों को रोम लाने के लिए इटली के विदेश सहायता कार्यक्रम के तहत मदद दी गयी और उन्हें इताली वायुसेना ने बगदाद से रोम पहुंचाया।








All the contents on this site are copyrighted ©.