2010-11-11 16:32:54

आर्थिक संकट के समाधान के लिए जी 20 समूह के नेताओं को संत पापा का प्रोत्साहन


(वाटिकन सिटी 10 नवम्बर जेनिथ) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने जी 20 समूह के विश्व नेताओं से वैश्विक आर्थिक संकट का दीर्घकालीन, धारणीय और वैध समाधान खोजने का आग्रह किया है। जी 20 की दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित दो दिवसीय 6 वीं शिखर बैठक जो गुरूवार से आरम्भ हो रही है इसे देखते हुए कोरिया के राष्ट्रपति को प्रेषित संदेश में संत पापा ने कामना की है कि यह सम्मेलन जटिल समस्याओं का समाधान खोजेगा जिसपर भावी पीढियों का भविष्य निर्भर करता है तथा जिसके लिए सम्पूर्ण अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सहयोग की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि यह सहयोग इस स्वीकृति पर आधारित है जिसे सब लोग सहमत हैं मानव प्रतिष्ठा के प्राथमिक और केन्द्रीय महत्व जो कि चयनों का अंतिम लक्ष्य है। काथलिक कलीसिया अपनी विशिष्ट प्रकृति के अनुरूप सियोल शिखर वा्रता में शामिल होनेवाले नेताओं के विचारों और चिंतनों में शामिल होती है।
संत पापा ने नेताओं को प्रोत्साहन दिया कि वे असंख्य गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं जो प्रत्येक व्यक्ति के सामने प्रतिदिन आ रहे हैं। वे आर्थिक और वित्तीय संकट के गंभीर कारणों पर गहन विचार करें तथा संकट के समाधान के लिए अब तक किये गये उपायों के परिणामों पर उचित ध्यान दें ताकि दीर्घकालीन, धारणीय और वैध समाधान पाये जायें।

संत पापा की कामना है कि इन समाधानों का लक्ष्य मानव का यथार्थ और समग्र विकास हो। सम्पूर्ण विश्व का ध्यान जी 20 समूह नेताओं पर है कि वे ऐसे सामूहिक समाधान पायें जिसका लाभ अन्यों की कीमत पर कुछ देशों को न हो लेकिन यह सम्मेलन सार्वभौमिक सामान्य हित की विशेषताओं को स्थापित कर इस लक्ष्य को पाने के लिए सहयोग करने की इच्छा का प्रदर्शन करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.