2010-11-10 16:31:19

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा दिया गया संदेश


श्रोताओ संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 10 नवम्बर को बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर तीर्थयात्रियों की बहुत बडी संख्या के कारण सबसे पहले संत पेत्रुस बासिलिका में उपस्थित कारपीनेतो रोमानो इटली और चेक गणराज्य से आये तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने संत पापा पौल षष्टम सभागार में उपस्थित देश विदेश से आये तीर्थयात्रियों और भक्तों को विभिन्न भाषाओं में सम्बोधित किया। संत पापा ने अंग्रेजी भाषा में कहा-


अतिप्रिय भाईयो और बहनो,

मैंने विगत सप्ताहांत यूरोप और स्पेन के दो महान शहरों, सांतियागो दि कम्पोस्तेला और बारसिलोना की प्रेरितिक यात्रा सम्पन्न की। कम्पोस्तेल्ला में पवित्र वर्ष में अन्य तीर्थयात्रियों के मध्य मैं तीर्थयात्री के रूप में आया ताकि महान प्रेरित संत याकूब की वंदना कर सकूँ। संत की प्रतिमा का आलिंगन करने के पारम्परिक रिवाज का संकेत है सुसमाचार को अपनाना जिसका उन्होंने प्रचार किया और मिशन जिसे हम बपतिस्मा के समय पाते हैं कि ख्रीस्त का प्रतिदिन साक्ष्य दें, हम सुसमाचार के सत्य और विवेक के प्रति निष्ठा रखते हुए समाज को मजबूत बनायें। मैंने रविवार को बारसिलोना में, सागरादा फामिलिया चर्च पवित्र परिवार चर्च का समर्पण किया जो महान वास्तुकार अंतोनी गाऊदी की सर्वोत्तम कृति है।

इस भव्य भवन में गाऊदी ने चाहा कि सब सुंदरता के अनन्त स्रोत, येसु ख्रीस्त में देहधारण करने का समारोह मनायें जो सम्पूर्ण मानवजाति को कलीसिया में एक होने के लिए बुलाते हैं, एक मंदिर- जहाँ ईश्वर निवास करते हैं। हम सब परिवारों के लिए प्रार्थना करें ताकि वे समाज में अपनी अद्वितीय भूमिका को निभा सकें। स्पेन और यूरोप के सब लोगों के लिए प्रार्थना करें ताकि वे आज के युग और विश्व में महाद्वीप के ऐतिहासिक मिशन में सतत आगे बढ़ने के लिए अपनी ख्रीस्तीय जड़ों में प्रेरणा पायें।

इतना कहने के बाद संत पापा ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह में आये सब अंग्रेजीभाषी तीर्थयात्रियों विशेष रूप से इंगलैंड, डेनमार्क, स्वीडेन, जापान और अमरीका के तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया। उन्होंने उनपर तथा उनके परिजनों पर आनन्द और शांति रूपी ईश्वरीय वरदानों की कामना की।

संत पापा ने तीर्थयात्रियों को अंग्रेजी सहित कुछ यूरोपीय भाषाओं में सम्बोधित करने के बाद समारोह के अंत में सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.