2010-11-09 16:33:30

संत पापा की स्पेन यात्रा का प्रभाव


(बारसिलोना स्पेन 8 नवम्बर जेनिथ) स्पेन में रेडियो एस्तेल और साप्ताहित पत्रिका कटालूना क्रीस्तीयाना के निदेशक फादर जाऊमे अयमार ने हाल में सम्पन्न संत पापा की स्पेन यात्रा के बारे में जेनिथ समाचार सेवा से कहा कि लोगों पर संत पापा की स्पेन की दो दिवसीय यात्रा का गहरा प्रभाव हुआ है लेकिन अब हमें उनके संदेश पर और अधिक गहराई से चिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने संत पापा के संदेशों के इन कुछेक बिन्दुओं को रेखांकित किया जिसमें संत पापा ने मानवीय अंतःकरण और ईसाई अंतःकरण के बीच विभाजन को दूर करने, चिकित्सा जगता में हो रही प्रगति मानव जीवन और मानव मर्यादा का सम्मान करती रहे तथा बेहतर समाज की रचना में विश्वास का योगदान जैसे मुददों को रेखांकित किया। फादर अयमार ने कहा कि संत पापा की इस भेंट के साथ ही पहली बार पवित्र परिवार को समर्पित चर्च के आंतरिक भाग को दर्शाया गया और इस तथ्य ने विश्वास और धर्म के बारे में जनसामान्य में रूचि को बढ़ाया है। संत पापा ने 6 और 7 नवम्बर को स्पेन की दो दिवसीय यात्रा कर सांतियागो दि कम्पोस्तेल्ला और बारसिलोना शहर की भेंट की।








All the contents on this site are copyrighted ©.