2010-11-07 17:01:14

टेम्पियो देल्ला सागरादा फामिलिया के इतिहास पर एक नजर


स्पेन के दूसरे सबसे बड़े शहर बारसिलोना के आकर्षणों में से एक निर्माणाधीन टेम्पियो देल्ला सागरादा फामिलिया या पवित्र परिवार को समर्पित चर्च है। यह निर्माणाधीन चर्च काथलिक विश्वास और कटालान स्थापत्य कला एवं संस्कृति का अद्भुत नमूना है। यह प्रसिद्ध वास्तुकार अंतोनी गाऊदी की कृति है जिनका जीवन काल 1852 से 1926 तक रहा। उन्होंने इस परियोजना पर 1883 से काम करना शुऱू किया तथा अपने जीवन के अंतिम 15 वर्ष इसी परियोजना पर व्यतीत किये। सन 1882 में इस स्थल पर एक चर्च बनाने के लिए डिजाइन बनाने का जिम्मा फ्रांचेस देल विलार को दिया गया था लेकिन उन्होंने एक साल बाद इस काम से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद इस परियोजना का उत्तरदायित्व वास्तुकार अंतोनी गाऊदी को दिया गया जिन्होंने नये सिरे से इस परियोजना का डिजाइन तैयार किया। इस चर्च के निर्माण में बहुत अधिक समय लगने पर गाऊदी ने कहा था कि उनके क्लायंट को जल्दबाजी नहीं है। सन 1926 में गाऊदी का निधन हो जाने के बाद विभिन्न वास्तुकारों के नेतृत्व में निर्माण कार्य जारी रहा है। सन 1936 में स्पेन में हुए गृहयुद्ध के समय निर्माण कार्य बाधित हुआ था तथा गाऊदी के वर्कशाप और चर्च का मोडल का विनाश हो गया था लेकिन बाद में खो गयी योजना और डिजायन का नवनिर्माण कर एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग कर चर्च का निर्माण काम जारी है। इसके सन 2026 तक पूरी तरह बन जाने की उम्मीद की जा रही है। चर्च के निर्माण के लिए पर्यटकों से मिलने वाला प्रवेश शुल्क तथा सम्पूर्ण विश्व के विश्वासियों से मिलनेवाला दान का उपयोग किया जा रहा है। वर्तमान समय में चर्च का निर्माण जोरदी बोनेत के निर्देशन में आगे बढ़ रहा है। वे 1980 से इस चर्च के निर्माण के लिए कम्पयूटर और अन्य आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर रहे हैं। प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख पर्यटक कला और विश्वास की इस अनूठी कृति, पवित्र परिवार को समर्पित चर्च को देखने आते हैं तथा अंतोनी गाऊदी की सर्वोंतम रचना के निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिकों की सराहना करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.