2010-11-03 12:29:09

वाटिकन सिटीः वाटिकन बैंक के महानिदेशक इटली के वित्त मंत्री से मिले


वाटिकन बैंक "योर" के महानिदेशक एत्तोरे तेदेस्की ने बुधवार को इटली के वित्त मंत्री जूलियो त्रेमोन्ती से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस ने इस सन्दर्भ में एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि विगत पाँच वर्षों से वाटिकन बैंक के वरिष्ठ अधिकारी इताली वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकातें करते रहे हैं तथा इसी सिलसिले में तीन नवम्बर को भी वाटिकन में वाटिकन बैंक के महानिदेशक एवं इताली वित्त मंत्रि के बीच विचार विमर्श हुआ।

विज्ञप्ति में बताया गया कि वाटिकन बैंक के निदेशक के अलावा वाटिकन में खाता रखनेवाले धर्मसमाजों के अध्यक्षों ने भी इस विचार विमर्श में भाग लिया। बताया गया कि वर्तमान विश्व व्यापी आर्थिक संकट के मद्देनज़र बैंक की गतिविधियों के संचालन पर बातचीत हुई।

वाटिकन प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व वाटिकन बैंक के निदेशक एत्तोरे तेदेस्की तथा वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने किया जबकि इताली प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व वित्त मंत्री जूलियो त्रेमोन्ती तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

तीन नवम्बर को सम्पन्न उक्त मुलाकात को लेकर समाचारों में यह भी प्रकाशित किया गया कि इसका उद्देश्य विगत कुछ दिनों पूर्व उत्पन्न ग़ैरसमझदारी को स्पष्ट करना था।

ग़ौरतलब है कि सितम्बर माह में इटली की वित्त पुलिस ने काले धन को सफेद करने के विरुद्ध लागू नियम के तहत वाटिकन बैंक से तीन करोड़ अमरीकी डॉलर जब्त कर लिये थे तथा बैंक के दो मुख्य निदेशकों की जाँच पड़ताल का आदेश दे दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.