2010-10-30 13:38:20

संत पापा क्रोएशिया की यात्रा करेंगे


रोम, 30 अक्तूबर, 2010 (सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अगले वर्ष सन् 2011 में क्रोएशिया की प्रेरितिक यात्रा पर जायेंगे।
यह उनकी क्रोएशिया की प्रथम यात्रा होगी। सीएनए समाचार के अनुसार संत पापा की यात्रा का निर्णय उस समय लिया जब क्रोएशिया के राष्ट्रपति इभो जोसिपविक ने कार्डिनल बोज़ानिक की मुलाक़ात की।
इस भेंट में इस बात पर भी चर्चा हुई कि संत पापा की यात्रा को अंतिम रूप देने के लिये एक समिति बनायी जायेगी ।
स्थानीय समाचारसूत्र इका के अनुसार यह कार्यक्रम को निश्चित कि संत पापा धन्य अलोइसियुस स्तेपानिक की कब्र पर जायेंगे। धन्य अलोयसियुस मध्य 20वीं सदाब्दी में ज़ागरेब के महाधर्माध्यक्ष थे। उनकी मृत्यु सन् 1960 ईस्वी में हुई।
मृत्यु के पूर्व साम्यवादी सरकार की यातनायें झेलनी पड़ी और कई बार जेल भी जाने पड़े थे। कलीसिया उन्हें एक शहीद मानती है और संत पापा जोन पौल द्वितीय ने सन् 1997 में उन्हें धन्य घोषित किया ।
पिछले 10 फरवरी को धन्य अलोयसियुस की मृत्यु की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा था उन्होंने विश्वास की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहूति दे दी।
संत पापा ने क्रोएशियावासियों से यह भी अपील की थी कि वे शहीद अलोयसियस से प्रेरणा ग्रहण करें और दुनिया के नमक और विश्व के दीपक बनें। विदित हो कि संत पापा जोन पौल द्वितीय ने भी सन् 1994 में धन्य स्तेपानिक की कब्र के दर्शन किये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.