2010-10-30 13:36:40

वाटिकन प्रवक्ता ने दिये स्पेन यात्रा की विस्तृत जानकारी


वाटिकन सिटी, 30 अक्तूबर, 2010 (सीएनए) वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा है कि संत पापा अपनी आगामी स्पेन यात्रा के संबंध मे ‘प्रसन्न व उत्साहित’ हैं।
वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर लोमबार्दी ने उक्त बात की जानकारी उस समय दीं जब उन्होंने 29 अक्तूबर को पत्रकारों को संत पापा की 6 और 7 नवम्बर की आगामी स्पेन यात्रा के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
फादर लोमबारदी ने बताया कि संत पापा की स्पेन यात्रा को दो भागों में बाँटा गया है। अपनी यात्रा के पहले दिन में संत पापा गलिचिया के उत्तर पश्चिम भाग में अवस्थित सांतियागो दे कोमपोस्तेला महागिरजाघर जायेंगे।
दूसरे दिन संत पापा कतालोनिया के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र की राजधानी बार्सेलोना में अवस्थित हॉली फामिली महागिरजा जायेंगे। फादर लोमबारदी ने बताया कि दोनों तीर्थस्थल विश्व प्रसिद्ध और ऐतिहासिक महत्त्व रखते हैं।
उन्होंने बताया कि संत पापा ने इस बात के लिये अपनी खुशी ज़ाहिर की है कि वे जुबिली के अवसर पर इन दोनों पवित्र स्थानों के दर्शन कर पायेंगे।
अपने कार्यक्रम के तहत् संत पापा सबसे पहले सांतियागो दे कोमपोसतेला महागिरजाघर जायेंगे जहाँ संत जेम्स की कब्र है। इस तीर्थस्थल के दर्शन के लिये सदियों से प्रत्येक वर्ष हज़ारों तीर्थयात्री यहाँ आते रहे हैं।
वाटिकन प्रवक्ता ने बताया कि स्पेन में मनाये जानेवाले इस जुबिली को जाकोबियन या कोसमोतेलन वर्ष के नाम से जाना जाता है। इस समय महागिरजाघर के पवित्र दरवाजे को आम लोगों के लिये खोल दिये जाने की प्रथा है।
फादर लोमबारदी न बताया कि अपने स्पेन दौरा के दरमियान संत पापा भी अन्य तीर्थयात्रियों के समान की पवित्र दरवाजे से महागिरजाघर में प्रवेश करेंगे और संत जेम्स की मूर्ति को आलिंगन करेंगे। इसके बाद वे सांतियागो दे कोमपोसतेला के महाधर्माध्यक्ष जुलिया बारियो संत पापा से मुलाक़ात कर पायेंगे।
इसके तुरन्त बाद संत पापा ओबरादोरिया प्रांगण में यूखिरस्तीय बलिदान अर्पित करेंगे। प्रवक्ता के अनुसार संत पापा लोगों को तीर्थयात्रा और आज के समाज में नये सुसमाचार प्रचार के बारे में अपने प्रवचन देंगे।
दूसरे दिन 7 नवम्बर को संत पापा बार्सेलोना जायेंगे। बार्सेलोना के ‘सागार्दा फामिलिया’ अर्थात ‘हॉली फामिली’ में वे स्पेन के राजा और रानी से मुलाक़ात करेंगे।
विदित हो कि सागार्दा फामिलिया की रूपरेखा को एक अति धर्मी काथलिक इंजीनियर अंतोनी गौदी ने बनाय था। आशा की जा रही है कि संत पापा के इस कार्यक्रम में लाखों लोग भाग लेंगे।
अपने अपराह्न के कार्यक्रम में संत पापा देवदूत प्रार्थना की अध्यक्षता करेंगे और स्पेन के कार्डिनलों और धर्माध्यक्षों से बार्सेलोना के बिशप्स हाउस में मुलाक़ात करेंगे।
वहीँ पर ‘नेने दियु’ नामक एक सोशल सेंटर में अपंग बच्चों से भी मुलाक़ात करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार संत पापा स्पेन से विदा लेने के पूर्व हवाईअड्डा में ही राष्ट्रपति जोस लुईस ज़ापातेरो और मंत्रिमंडल के सदस्यों से मिलेंगे।
विदित हो संत पापा सन् 2006 में स्पेन आये थे जब उन्होंने स्पेन के वालेन्चिया में आयोजित विश्व परिवार दिवस में हिस्सा लिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.