2010-10-26 13:00:32

पाकिस्तानः गॉर्डन कॉलेज गिरजाघर के प्राँगण में ख्रीस्तयाग को पुलिस ने रोका


पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त स्थित रावलपिण्डी शहर में, प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीय विश्वविद्यालय, गॉर्डन कॉलेज के गिरजाघर में अवैध रूप से इस्लामी चरमपंथियों के घुस जाने से शहर के ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच तनाव सघन होते जा रहे हैं।

24 अक्टबूर को पुलिस ने गॉर्डन कॉलेज के संचालकों द्वारा कॉलेज के प्राँगण में आयोजित ख्रीस्तयाग को रोक दिया। दो ट्रकों में लगभग पुलिस कर्मी ख्रीस्तयाग स्थल पर पहुँचे तथा उन्होंने कानून की 144/सी धारा को लागू कर दिया जिसके अनुसार किसी एक स्थल पर दो से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकते हैं।

ग़ौरतलब है कि 19 अक्तूबर को हथियारों से लैस लगभग 20 मुसलमान चरमपंथी कॉलेज के आराधनालय में अवैध रूप से घुस गये थे। उन्होंने अन्दर से दरवाज़े बन्द कर दिये हैं तथा किसी को न आने की धमकी दी है। स्थानीय प्रशासन के समर्थन से चरमपंथियों ने मिथ्या दस्तावेज़ हासिल कर लिये हैं तथा अब वे कॉलेज पर मालिकाना हक जता रहे हैं।

मुसलमान चरमपंथियों की ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों दोनों द्वारा निन्दा की जा रही है। सरकार से ख्रीस्तीयों के आराधना स्थलों की सुरक्षा एवं न्याय की मांग करते हुए हाल के दिनों में ऑल पाकिस्तान क्रिस्टियन एक्शन कमिटी, स्थानीय ख्रीस्तीय समुदाय तथा अनेक ग़ैर सरकारी संगठनों ने रावलपिण्डी के मार्गों में प्रदर्शन किये हैं।

ऑल पाकिस्तान क्रिस्टियन एक्शन कमिटी की अध्यक्षा नीना रॉबिनसन अशगर ने एशिया समाचार से बातचीत में आरोप लगाया कि इस्लामी चरमपंथियों ने सम्पत्ति हड़पने के लिये मिथ्या दस्तावेज़ हासिल कर लिये हैं, वे गिरजाघर को ध्वस्त कर एक व्यावसायिक केन्द्र बनाना चाहते हैं किन्तु हम ऐसा नहीं होने देंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.