2010-10-21 10:36:06

वाटिकन सिटीः 24 नये कार्डिनलों की घोषणा, अनुष्ठान समारोह 20 नवम्बर को


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बुधवार को आम दर्शन समारोह के बाद 24 नये कार्डिनलों के नाम घोषित किये जिनकी अनुष्ठान विधि 20 नवम्बर के लिये तय की गई है।

नये कार्डिनलों के नाम घोषित करते हुए सन्त पापा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कलीसिया के कार्डिनलों का कार्य "कलीसियाई एकता एवं सहभागिता के आधार और स्रोत रूप में, सन्त पेत्रुस के उत्तराधिकारी के मिशन में सहयोग करना है।"

24 नये कार्डिनलों में 15 यूरोपीय देशों के हैं जिनमें दस इटली के हैं। चार नये कार्डिनल उत्तरी एवं दक्षिणी अमरीका के, चार अफ्रीका के तथा एक एशिया के हैं।

24 नये कार्डिनलों में 20 अस्सी वर्ष की आयु से कम उम्र के हैं तथा भावी सन्त पापा के चुनाव में मतदान के योग्य हैं।

अस्सी वर्ष की आयु से कम 20 नये कार्डिनलों के अतिरिक्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने दो वयोवृद्ध धर्माध्यक्षों एवं दो पुरोहितों को भी कलीसिया के प्रति उनकी उदार सेवा और समर्पण के लिये कार्डिनल की उपाधि से प्रतिष्ठित करना चाहा है। इनमें शामिल हैं: स्पेन के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष होसे मानुएल लॉरेंस, जीवन समर्थक परमधर्मपीठीय अकादमी के पूर्वाध्यक्ष धर्माध्यक्ष एलियो स्ग्रेच्चिया, ऐतिहासिक विज्ञान सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के पूर्वाध्यक्ष मान्यवर वॉलटर ब्रैण्डमुलर तथा परमधर्मपीठीय भजन मण्डली के पूर्व निदेशक मान्यवर दोमेनिको बारतोलुच्ची।

20 नवम्बर को नये कार्डिनलों के विधिवत् अनुष्ठान के बाद काथलिक कलीसिया में कार्डिनलों की कुल संख्या 203 हो जायेगी जिनमें 121 अस्सी वर्ष की से कम आये के होने के कारण भावी सन्त पापा के चुनाव में मतदान के योग्य होंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.