2010-10-21 12:14:30

नई दिल्लीः हिन्दुओं द्वारा बेनेडिक्ट 16 वें के अन्तरधार्मिक आह्वान की सराहना


भारतीय काथलिक समाचार सेवा कैथन्यूज़ के अनुसार, भारत के हिन्दू नेताओं ने हाल में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के उस आह्वान की सराहना की है जिसमें सन्त पापा ने काथलिक गुरुकुल छात्रों के लिये विभिन्न धर्मों के प्रशिक्षण पर बल दिया है।

समाज सुधारक स्वामी अग्निवेश ने कहा, "यह सन्त पापा द्वारा दिया गया बहुत ही सकारात्मक वकतव्य है जो सभी धर्मों के तुलनात्मक अध्ययन को प्रोत्साहित करेगा।" उन्होंने कहा कि सन्त पापा का सुझाव युवाओं को अन्य धर्मों में विद्यमान मूल्यों से अवगत करा सकेगा।

हिन्दू समर्थक भारतीय जनता पार्टी के नेता करुण शुक्ला ने कहा कि सभी को सब धर्मों के बारे में ज्ञान होना चाहिये।

18 अक्तूबर को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने विश्व के काथलिक गुरुकुल छात्रों को प्रेषित एक पत्र में इस बात पर बल दिया था कि ख्रीस्तीय धर्म तथा उसके विभिन्न सम्प्रदायों के अध्ययन के साथ साथ काथलिक गुरुकुल छात्रों को विश्व के अन्य धर्मों का भी ज्ञान प्राप्त करना चाहिये ताकि अन्तर-धर्म संवाद एवं समझदारी को प्रोत्साहन मिल सके।

हिन्दू पत्रकार अर्जुन निराला ने भी सन्त पापा के सुझाव को रचनात्मक निरुपित किया है। उनके अनुसार सन्त पापा का सुझाव अन्य धर्मों के विषय में व्याप्त भ्रान्तियों को दूर करने में मदद प्रदान करेगा।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता फादर बाबू जोसफ ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि विभिन्न धर्मों का अध्ययन अन्तरधार्मिक संवाद को बल प्रदान करेगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.