2010-10-19 16:55:28

अर्जेन्टीना के धर्माध्यक्षों ने वर्ष 2011 को ईयर औफ लाईफ मनाने का प्रस्ताव किया


(ब्यूनस आर्यस 18 अक्तूबर सीएनए) अर्जेन्टीना धर्माध्यक्षीय सम्मेंलन की कार्यकारी समिति ने देशवासियों का आह्वान किया है कि वे जीवन के प्रति ईमानदार और प्रौढ़ समर्पण व्यक्त करें। उन्होंने वर्ष 2011 को द ईयर औफ लाईफ अर्थात जीवन का वर्ष घोषित किया है। समिति ने हाल में जारी एक वक्तव्य में संत पापा के निमंत्रण का संदर्भ दिया है जिसमें उन्होंने काथलिक धर्मानुयायियों को 27 नवम्बर को अजन्मे शिशुओं के लिए प्रार्थना जागरण सभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस तिथि का चयन इसलिए किया गया ताकि आगमन काल के आरम्भ में यह जीवन रूपी वरदान के लिए ईश्वर के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति हो। समिति ने कहा है कि जब हम जीवन रूपी उपहार के बारे में कहते हैं जो कि मानव के लिए ईश्वर का पवित्र वरदान है हम हर अवस्था में प्रत्येक मानव के जीवन का इसके हर आयाम में- शारीरिक, आध्यात्मिक, पारिवारिक, सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक आयाम का संदर्भ देते हैं।
धर्माध्यक्षों ने मानव जीवन के अधिकार के हर रूप को प्राथमिकता प्रदान करने की अपरिहार्य़ जरूरत को रेखांकित करने पर बल दिया है। इसमें अजन्मे शिशुओं तथा उन सबको भी शामिल किया गया है जो निर्धनता और वंचित किये जाने की स्थितियों में बढ़ते हैं। समिति ने जीवन की सुरक्षा करने का आह्वान करते हुए कहा है कि महिलाओं को सुरक्षा दी जाये, विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को तथा महिला शिशु बंधन को मजबूती प्रदान की जाये ताकि प्राकृतिक मृत्यु तक जीवन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.