2010-10-18 14:45:26

विश्वास संबंधी सिद्धांत के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति में चार नये सदस्य


वाटिकन सिटी, 18 अक्तूबर, 2010(ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने विश्वास संबंधी सिद्धांत के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के लिये चार और सदस्यों को मनोनीत किया है।

उन चार सदस्यों में कार्डिनल पीटर तुर्कसन और कार्डिनल मार्क क्वेलेत हैं और दोनों रोमन कूरिया के सदस्य हैं।

कार्डिनल पीटर शांति और न्याय के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष हैं और कार्डिनल मार्क धर्माध्यक्षों की महासभा के प्रीफेक्ट हैं।

दो अन्य सदस्यों में एक संत प्रकरण के लिये बनी समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष अन्येलो अमातो और ख्रीस्तीय एकता के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष कुर्त कोच हैं।

विदित हो कि विश्वास संबंधी सिद्धांतों के लिये बनी इस महत्त्वपूर्ण 23 सदस्यीय समिति के कार्डिनल महाधर्माध्यक्ष और धर्माध्यक्षों अपना योगदान देते हैं।

समिति के वर्तमान अध्यक्ष सान फांसिस्को के निवर्तमान धर्माध्यक्ष कार्डिनल विलियम लेवादा हैं।















All the contents on this site are copyrighted ©.