2010-10-16 14:42:23

ऑस्ट्रेलिया को मिला पहला संत


रोम, 16 अक्तूबर, 2010 (ज़ेनित) धन्य मेरी मैकिल्लोप ऑस्ट्रेलिया की प्रथम संत बनने का गौरव प्राप्त होगा। ज़ेनित समाचार के अनुसार 17 अक्तूबर रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें धन्य मेरी मैकिल्लोप के साथ अन्य 5 धन्यों को संत घोषित करेंगे।
इस ऐतिहासिक समारोह में सिडनी के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जोर्ज पेल्ल सहित ऑस्ट्रेलिया के 8 हज़ार विश्वासी हिस्सा लेंगे। ज़ेनित समाचार ने बताया कि संत घोषणा के लिये पूरे ऑस्ट्रेलिया में भारी उत्साह है और विभिन्न प्रार्थना सभा और धन्यवादी यूखरिस्तीय समारोहों का आयोजन किया गया है।
रोम में संत घोषणा समारोह का ऑस्ट्रेलियाई टेलेविज़न पर में सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था की गयी है। धन्य मेरी मैकिल्लोप 8 संतानों वाले अपने परिवार में सबसे बड़ी थी और बचपन से ही अपने अनुजों के भरण-पोषण में अपने माता-पिता की मदद करती रही और बाद में अपने को ईश्वर के लिये समर्पित कर दिया।
जब वह अपने चाचा की घर गयी थब उसकी मुलाक़ात फादर जुलियन वूडस हुई और दोनों ने मिलकर ‘सिस्टर ऑफ सेंट जोसेफ ऑफ सेक्रेड हार्टस्’ धर्मसमाज की स्थापना की।
धन्य मेरी मैकिल्लोप का धर्मसमाज तेजी से बढ़ा और केवल चार वर्षों में इसके सदस्य बढ़कर 120 हो गये जो 40 संस्थाओं में कार्य करते थे।
ग़रीबों की सेवा और शिक्षा को समर्पित मेरी मैकिल्लोप को सबों का सम्मान मिलता रहा पर काथलिक कलीसिया ने मेरी के तौर-तरीकों पर कई बार अंकुश डालने का प्रयास किया।
इन सबके बावजूद मेरी मैकिल्लोप का लोगों के लिये कार्य करने का उत्साह कभी कम नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया के लोगों का मानना है कि 17 अक्तूबर को धन्य मेरी मैकिल्लोप को उसकी नम्रता, ईश्वर के प्रति असीम आस्था और ग़रीबों के प्रति गहरे प्रेम को उचित पहचान मिल पायेगा।














All the contents on this site are copyrighted ©.