2010-10-14 18:41:35

संत पापा ने चिली में खनिकों तथा हंगरी के बेघर हुए लोगों के लिए प्रार्थना अर्पित किया


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर कहा कि वे चिली में 69 दिनों से खान में फँसे खनिकों की सुरक्षा तथा बचाव कार्यकाही की सफलता के लिए निरंतर प्रार्थना करते रहे हैं। उन्होंने हंगरी में कोलोनतार के निवासियों के लिए भी प्रार्थनाएं अर्पित की हैं जहाँ अनेक परिवार प्रदूषित मलवे के फैलने के कारण अपनों घरों से पलायन करने के लिए विवश हुए हैं।
बी बी सी समाचार सेवा ने बताया कि चिली में खदान में फँसे 33 खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. चिली के राष्ट्रपति पिनेरा की निगरानी में बहुत ही सुनियोजित तरीक़े से खनिकों को निकाला गया. खनिकों को बाहर निकालने का काम योजना के अनुसार सम्पन्न हुआ और सब खनिकों को 24 घंटे से पहले निकाल लिया गया. अंतिम खनिक के निकाले जाने के बाद वहाँ मौजूद चिली के राष्ट्रपति पिनेरा ने उसी स्थल से ही देश को सम्बोधित किया और कहा कि "चिली की जनता ने दिखा दिया है कि वो एकजुट होकर क्या कुछ कर सकते हैं, किसी भी देश की असली पहचान संकट की ऐसी घड़ियों में ही होती है." खनिकों को सुरक्षित निकाल लिए जाने से पूरे चिली में जश्न का माहौल है. ज्ञात हो कि कि पाँच अगस्त को प्रतिदिन के समान अपनी शिफ्ट पर काम करने गए मज़दूर उस समय खान के अंदर फँस गए थे जब चट्टान खिसकने की वजह से उनके बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया था.








All the contents on this site are copyrighted ©.