2010-10-11 14:27:04

क्रोएशिया के राष्ट्रपति ईवो जोसिपोविक ने संत पापा से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, 11 अक्तुबर, 2010 (ज़ेनित) क्रोएशिया के राष्ट्रपति ईवो जोसिपोविक ने शनिवार 9 अक्तुबर को वाटिकन सिटी परमधर्मपीठीय प्रासाद में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात की।
वाटिकन समाचार सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति और संत पापा की मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण रही। राष्ट्रपति ईवो ने जिन बातों के संबंध में चर्चायें की उनमें बोसनिया और हेरजेगोविना के संदर्भ में क्रोएशिया के पक्ष और विचार प्रमुख थे।
राष्ट्रपति ने क्रोएशिया में काथलिकों के सांस्कृतित और धार्मिक क्षेत्र में योगदान की भी चर्चा की।
राष्ट्रपति ने संत पापा को क्रोएशिया के यूरीपीय यूनियन में शामिल होने संबंधी प्रगति के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा की क्रोएशिया के लिये यह बात महत्त्वपूर्ण है कि वह यूरोपीय यूनियन में शामिल हो पर अपनी ख्रीस्तीय पहचान को बरकरार रखे।
राष्ट्रपति ईवो ने संत पापा से मिलने के पश्चात् वाटिकन के राज्य सविव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के अंतरराष्ट्रीय राज्य संबंधी मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनक मामबेरती से भी मुलाक़ात की।












All the contents on this site are copyrighted ©.