2010-10-08 16:43:10

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात


फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी ने शुक्रवार को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद में मुलाकात की। बताया गया है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न विचार विमर्श के दौरान अंतरराष्ट्रीय राजनीति से जुडे मुददों जैसे मध्य पूर्व की शांति प्रक्रिया, विभिन्न देशों में ईसाईयों की स्थिति तथा बहुपक्षीय संस्थानों में विश्व के और अधिक देशों के प्रतिनिधित्व का विस्तार करने पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही विश्वपत्र कारितास इन वेरिताते द्वारा प्रस्तुत दृष्टिकोण के तहत आर्थिक मुद्दों के नैतिक और सामाजिक आयामों के महत्व पर बल दिया गया।
सन 2008 में सम्पन्न संत पापा की लूर्द तथा पेरिस की यात्रा और पिछले साल राष्ट्रपति सारकोजी की वाटिकन यात्रा का स्मरण करते हुए विभिन्न स्तरों पर जारी संवाद को बनाये रखने और सामान्य हित के मुददों पर रचनात्मक रूप से कार्य करने की इच्छा की पुर्नपुष्टि की गयी।

संत पापा के साथ लगभग आधा घंटा बातचीत करने के बाद राष्ट्रपति सरकोजी ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के अधिकारी महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेमबेरती के साथ भी विचार विमर्श किया।







All the contents on this site are copyrighted ©.