2010-10-07 16:24:46

संत पापा ने प्रतिदिन रोजरी माला प्रार्थना करने का आग्रह किया


(वाटिकन सिटी 6 अक्तूबर जेनिथ) काथलिक कलीसिया ने 7 अक्तूबर को अवर लेडी ओफ रोजरी का पर्व मनाया। इस त्योहार को देखते हुए बुधवारीय आमदर्शन समारोह के समय संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने विश्वासियों को इस पारम्परिक प्रार्थना को अपनाने और नियमित रूप से करने के लिए प्रोत्साहन दिया। उन्होंने युवाओं, मरीजों और नवविवाहित दम्पतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अक्तूबर का महीना रोजरी माला प्रार्थना का महीना है जो हमें इस प्रार्थना की सराहना करने के लिए आमंत्रित करता है। यह प्रार्थना ईसाई विश्वासियों की परम्परा में अतिप्रिय है।
संत पापा ने युवाओं को आमंत्रित किया कि वे रोजरी माला प्रार्थना को अपनी दैनिक प्रार्थना का अंग बनायें। उन्होंने मरीजों को रोजरी माला का उपयोग करने के लिए उत्साहित किया ताकि ईश्वर के हाथों में रह कर वे पूर्ण रूप से विकसित हो सकें। संत पापा ने नवविवाहित दम्पतियों को परामर्श दिया कि वे येसु के रहस्यों पर निरंतर मनन चिंतन करने के लिए रोजरी का उपयोग करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.