2010-10-07 16:19:48

संत पापा ने चिली के राजदूत फेरनान्दो जेगेरस सान्ता क्रूज का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन के लिए नवनियुक्त चीले के राजदूत फेरनान्दो जेगेरस सान्ता क्रूज का प्रत्यय पत्र गुरूवार को स्वीकार किया। इस अवसर पर दिये गये संदेश में उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं, कठिनाईयों और भूकम्प के समय चीले के नागरिकों द्वारा दिखायी गयी सह्दयता और एकता की सराहना की।

संत पापा ने दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र चीले की आजादी की दो सौंवी वर्षगाँठ पर देश के निर्माण और राष्ट्रीय पहचान की रचना करने में काथलिक मूल्यों और भावनाओं के गहन प्रभाव का भी स्मरण किया। उन्होंने देश में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों, विकास कार्य, उदारता, मानव विकास और शांति की सतत खोज के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए वाटिकन की मध्यस्थता से 25 वर्ष पू्र्व चीले और आर्जेन्टीना के मध्य शांति और मैत्री के लिए किये गये समझौते का स्मरण किया जिसका समारोह विगत वर्ष मनाया गया। यह भावी पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय उदाहरण होगा जो शांति और नैतिक मूल्यों की स्थापना का प्रसार करता है।

संत पापा ने जोर दिया कि राज्य और चर्च अलग हैं तथा अपने अपने क्षेत्र में हैं तथापि लोगों की निजी और सामाजिक बुलाहट को पूरा करने के लिए वे अपने बीच सुसंगत और सम्मानीय सहभागिता का विकास करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि चर्च इस मिशन को ईमानदारीपूर्वक प्रभावी रूप से पूरा करने के लिए काम करती रहेगी ताकि चिली के सब नागरिकों के मध्य सार्वजनिक हित तथा शांतिपूर्ण सहअस्तित्व का प्रसार करने में वह अपना योगदान दे सकेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.