2010-10-07 16:27:27

मिशनरीस औफ चारिटी धर्मसमाज की स्थापना की 60 वर्ष पूरे


(कोलकाता 7 अक्तूबर काथलिक न्यूज ) धन्य मदर तेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरीस औफ चारिटी धर्मसमाज की स्थापना की 60 वर्ष पूरे होने पर ईश्वर को धन्यवाद देने के लिए समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रार्थना किये गये और गीत गाये गये। कोलकाता स्थित मिशनरीस ओफ चारिटी धर्मसमाज के मुख्यालय में 7 अक्तूबर को समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित कर फादर चम्पानिल ने विपरीत परिस्थितियों में रह रहे परित्यक्त और विकलाँगों तथा निर्धनों की सेवा में कार्यरत धर्मबहनों की सराहना की। धर्मसमाज की प्रमुख सिस्टर प्रेमा ने कहा कि हम येसु और कुँवारी माता मरियम के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इन वर्षों में हमारा साथ दिया है और हम प्रार्थना करें कि हमारे साथ रहें। उनकी पूर्वाधिकारी सिस्टर निर्मला जोशी ने कहा कि उन्में गहन कृतज्ञता और धन्यवाद के भाव हैं। धन्य मदर तेरेसा ने कोलकाता के निर्धनतम लोगों की सेवा करना आरम्भ कर 1950 में मिशनरीस औफ चारिटी धर्मसमाज की स्थापना की थी। उनका 1997 में निधन हो गया। वे सन 2003 में धन्य घोषित की गयीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.