2010-10-06 12:14:35

वाटिकन सिटीः मध्यपूर्व की धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में भारत के दो धर्माध्यक्ष


वाटिकन ने, मंगलवार को, मध्यपूर्व के लिये आयोजित धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में भाग लेनेवालों की सूची प्रकाशित की। यह धर्माध्यक्षीय धर्मसभा दस अक्तूबर से चौबीस अक्तूबर तक वाटिकन में सम्पन्न होगी।

वाटिकन द्वारा प्रकाशित उक्त सूची के अनुसार 200 धर्माध्यक्ष, 36 विशेषज्ञ तथा 34 अंकेक्षक एवं श्रोता मध्यपूर्व के लिये आयोजित धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में भाग लेंगे। भाग लेने वालों में भारत की सिरो मंलकार कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष बासिलियोस क्लेमिस तथा सिरो मलाबार कलीसियाई पीठ के धर्माध्यक्ष बॉस्को पुत्तुर का नाम भी घोषित किया गया है।

मध्यपूर्व के लिये आयोजित धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में मुख्य तौर पर मध्यपूर्व के काथलिक धर्माध्यक्ष भाग ले रहे हैं किन्तु मध्यपूर्व एवं विश्व के अन्य क्षेत्रों स्थित पूर्वी रीति की कलीसियाओं के धर्माधिकारियों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है।

इनके अतिरिक्त, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ईरान तथा लेबनान के दो मुसलमान विशेषज्ञ तथा अमरीका के एक यहूदी नेता को धर्मसभा को सम्बोधित करने के लिये आमंत्रित किया है। ये विशषज्ञ हैं: तेहरान विश्वविद्यालय में कानून के प्राध्यापक सैयद मोस्तफा मोहागहेग; लेबनान स्थित इस्लामी- ख्रीस्तीय वार्ता आयोग के सदस्य मुहम्मद समक तथा अन्तरराष्ट्रीय यहूदी समिति में अन्तरधार्मिक मामलों के निदेशक डॉ. डेविड रोज़न।








All the contents on this site are copyrighted ©.