2010-10-06 12:20:56

भोपालः हिन्दु राजनीतिज्ञ ने क्रिसमस मनाने की घोषणा की


मध्यप्रदेश के कलीसियाई नेताओं ने बताया कि सदभावना के प्रसार के लिये मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने क्रिसमस एवं अन्य धर्मों के पर्वों में सक्रिय भागीदारी की घोषणा की है।

तीन अक्तूबर को विभिन्न धर्मों के नेताओं के एक शिष्ठमण्डल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर राज्य में शांति एवं मैत्री को प्रोत्साहित करने हेतु मंत्री महोदय के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने शिष्ठमण्डल के समक्ष घोषित किया कि सभी धर्मों के लोगों के बीच सम्मान को प्रोत्साहन देने के लिये वे अपने निवास पर क्रिसमस आदि महापर्वों के उपलक्ष्य में समारोहों का आयोजन करेंगे।

शिष्ठमण्डल ने इस बात पर ध्यान आकर्षित कराया कि विगत दिनों अयोध्या के फैसले के समय मध्यप्रदेश शांतिपूर्ण रहा और इसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है। अपनी ओर से मंत्री चौहान ने कहा है कि राज्य में शांति कायम रखने के लिये वे प्रयासों को जारी रखेंगे किन्तु इसके लिये उन्हें सबके सहयोग की आवश्यकता है।
भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने कहा कि साम्प्रदायिक शांति एवं विभिन्न धर्मों के बीच सदभावना को प्रोत्साहित करने के लिये मुख्यमंत्री के "शुभ काम" सही दिशा में हैं। तथापि उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि राज्य सरकार ख्रीस्तीयों पर हुए अनगिनत हिंसक आक्रमणों की जाँच करे तथा अपराधियों को न्यायोचित दण्ड प्रदान करे।

मध्यप्रदेश के ख्रीस्तीय नेताओं का आरोप है कि सन् 2003 से, यानि जब से भाजपा नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है तब से, ख्रीस्तीयों पर तथा उनकी संस्थाओं पर बेवजह हिंसक हमले होते रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.