2010-10-06 12:22:53

कूरनूलः काथलिक पुरोहित के रक्तदान अभियान में हिन्दु भी शामिल


आन्द्र प्रदेश के कुरनूल धर्मप्रान्त में एक काथलिक पुरोहित द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हिन्दुओं ने भी हिस्सा लिया।

कुरनूल धर्मप्रान्त स्थित ताडिपत्री पल्ली के 32 वर्षीय काथलिक पुरोहित फादर एन्थोनी राजू काकरला ने दो अक्तूबर को महात्मा गाँधी की जयन्ती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था।

एकत्र किया हुआ रक्त स्थानीय ग्रामीण विकास न्यास के सिपुर्द कर दिया गया ताकि उसका उपयोग निर्धन ग्रामीणों के उपचार के लिये किया जा सके।

रक्तदान पानेवाले न्यास के निदेशक डॉ.डी. कानन ने पत्रकारों से कहा, "इस क्षेत्र में यह इस तरह का पहला शिविर है।" उन्होंने कहा कि रक्तदान के किसी भी मौके पर उन्होंने इतने अधिक लोगों को नहीं देखा था। उनके अनुसार रक्तदान के लिये हर कार्यक्षेत्र और हर धर्म के लोगों का एकजुट होना वास्तव में सराहनीय है।

रक्तदान शिविर के आयोजक फादर एन्थोनी राजू ने कहा कि उक्त कार्यक्रम महात्मा गाँधी के आदर्शों पर ध्यान आकर्षित कराने के लिये किया गया था। उन्होंने कहा, "महात्मा जी वे योद्धा थे जिन्होंने सब लोगों के बीच भाई चारे को बढ़ावा देने के लिये अहिंसा को माध्यम बनाया।"

ताडिपत्री के महापालिका अध्यक्ष ई.सी. वेनकटा ने शिविर के उदघाटन के अवसर पर स्मरण दिलाया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता महात्मा गाँधी येसु से प्रेम करते थे तथा बाईबिल धर्मग्रन्थ ने उन्हें गहनतम ढंग से प्रभावित किया था।







All the contents on this site are copyrighted ©.