2010-10-05 11:29:32

वाटिकन सिटीः काथलिक प्रेस पहले से कहीं अधिक ज़रूरी


रोम में काथलिक प्रेस के वैश्विक सम्मेलन में बोलते हुए सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के प्रमुख, महाधर्माध्यक्ष क्लाऊदियो चेल्ली, ने कहा कि डिजिटल युग में काथलिक प्रेस पहले से कहीं अधिक ज़रूरी हो गया है।

सोमवार को रोम में आरम्भ उक्त सम्मेलन का समापन सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें गुरुवार को करेंगे। इस सम्मेलन में विश्व के लगभग 230 काथलिक प्रेस एवं मीडिया कर्त्ता भाग ले रहे हैं जिनमें धर्माध्यक्ष, पुरोहित तथा सम्प्रेषण माध्यम केन्द्रों के निर्देशक एवं प्राध्यापक शामिल हैं।

महाधर्माध्यक्ष चेल्ली ने कहा कि हाल के वर्षों में जिन मीडिया संकटों से कलीसिया गुज़री है उसे दृष्टिगत रख यही कहा जा सकता है कि काथलिक बुलाहट से परिपूर्ण सम्प्रेषण की आज नितान्त आवश्यकता है।

सम्मेलन के उदघाटन भाषण में महाधर्माध्यक्ष ने काथलिक प्रेस को, "लोगों से जुड़ी वास्तविकता" रूप में प्रस्तुत किया जो जीवन के हर पग साथ चलती तथा, काथलिक एवं ग़ैरकाथलिक, अपने सभी पाठकों की चिन्ताओं, आशाओं एवं आकांक्षाओं का ख़्याल रखती है।

विगत वर्षों में सामने आये पुरोहितों के यौन दुराचार के मामलों के सन्दर्भ में महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि सम्पूर्ण काथलिक कलीसिया इन मामलों की कड़ी निन्दा करती है जो ख़ुद, जैसा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा है, कलीसिया के लिये लज्जा एवं अपकीर्ति का कारण बने हैं। तथापि, उन्होंने कहा कि इन कष्टदायी घटनाओं से सम्पूर्ण विश्वासी समुदाय को और अधिक मज़बूत एवं प्रभु में अटल विश्वास के साथ ऊपर आना चाहिये। उन्होंने कहा कि अतीत की इन घटनाओं से उभर कर काथलिकों को और, विशेष रूप से, काथलिक प्रेस को मानव सेवा हेतु अपने समर्पण को नवीकृत करना चाहिये।









All the contents on this site are copyrighted ©.