2010-10-02 14:33:29

संत पापा सान मरीनो गणराज्य व मोन्तेफेलतरो जायेंगे


वाटिकन सिटी, 2 अक्तूबर, 2010 (सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अगले वर्ष 2011 के जून महीने में सान मरीनो गणराज्य और मोन्तेफेलतरो महाधर्मप्रांत का प्रेरितिक दौरा करेंगे।
वाटिकन प्रेस कार्यालय के फादर चीरो बेनेदेतिनी ने शुक्रवार 1 अक्तूबर को उक्त समाचार की पुष्टि करते हुए बताया कि संत पापा न केवल सान मरीनो गणराज्य के धर्मप्रांत का दौरा करेंगे वरन् इस महत्त्वपूर्ण धर्मप्रांत के इटली देश में अवस्थित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे।
फादर चिरो ने इस बात की जानकारी सान मारिनो के राष्ट्रीय रेडियो द्वारा देते हुए कहा कि संत पापा 19 जून 2011 को सान मारिनो धर्मप्रांत जायेंगे और अपराह्न में इटली के मोनतफलतरो क्षेत्र का भी दौरा करेंगे।
संत पापा के कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि संत पापा की यात्रा के कार्यक्रम को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी बाद में दी जायेगी।
विदित हो कि मोनतेफलतरो एक ऐसा धर्मप्रांत है जिसकी स्थापना 8वीं शताब्दी में हुई थी और इसके तीन प्रसिद्ध महागिरजाघर हैं। दो इटली के मोनतेफलतरो में और एक सान मारिनो गणराज्य में।
इस धर्मप्रांत की 69 पल्लियाँ इटली के भूभाग पर अवस्थित हैं और 12 सान मरिनो में।
सान मरिनो यूरोप में वाटिकन के समान ही बहुत ही छोटे गणराज्यों में से एक है। ज्ञात हो कि संत पापा जोन पौल द्वितीय ने भी सन् 1982 के अगस्त महीने में इस क्षेत्र का प्रेरितिक दौरा किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.