2010-09-29 12:30:24

ब्रेश्या, इटलीः मानवजाति को विश्वास एवं विज्ञान दोनों की ज़रूरत, कहना वाटिकन अधिकारी का


वाटिकन के वरिष्ठ धर्माधिकारी महाधर्माध्यक्ष ज़िगमुण्ड ज़िमोव्स्की के अनुसार मानवजाति को विश्वास एवं विज्ञान दोनों की नितान्त आवश्यकता है।

सोमवार को, इटली में, सन्त जॉन को समर्पित धर्मसमाज के अस्पताल कार्यकर्त्ताओं के राष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन करते हुए रोगियों की देखरेख में संलग्न कार्यकर्त्ताओं की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष ज़िमोव्स्की ने कहा, "यद्यपि विश्वास और विज्ञान के बीच सदैव मेल नहीं रहा है तथापि मानवजाति को दोनों की नितान्त आवश्यकता है।"

"विज्ञान एवं विश्वासः जीवन के विकल्प" शीर्षक से आयोजित उक्त सम्मेलन में चिकित्सा जगत के लगभग तीन सौ कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए। इन्हें सम्बोधित कर महाधर्माध्यक्ष ज़िमोव्स्की ने इस तथ्य की पुष्टि की कि विज्ञान एवं विश्वास के बीच, "एक फलप्रद् एवं सम्मानजनक", रिश्ता सम्भव है तथा मानव जाति के कल्याण के लिये, दोनों को एक दूसरे के सम्पूरक माना जाना चाहिये।

उन्होंने कहा, "समय के अन्तराल में विज्ञान एवं विश्वास के बीच सब समय सामंजस्य नहीं रहा है तथा प्रत्येक की अपनी अलग विशिष्टता, पहचान, मिशन एवं विधि है तथापि पिता ईश्वर में अपने मूल के कारण वे एक दूसरे से सम्बन्धित हैं।"

इसके अतिरिक्त महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि विश्वास एवं विज्ञान के बीच मैत्री सम्भव है क्योंकि यदि विश्वास को उचित रीति से समझा जाये तथा उसके अनुकूल जीवन यापन किया जाये तो वह ज्ञान पाने के लिये प्रेरित करता है जिसकी खोज के प्रति विज्ञान समर्पित रहता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.