2010-09-23 20:42:18

हम एकता के सूत्र में पूर्ण रूप से बँधें - संत पापा


वाटिकन सिटी, 23 सितंबर, 2010 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि येसु के प्रति आज्ञाकारिता और आज के युग की चुनौतियाँ इस बात के लिये आमंत्रित करती हैं कि हम एकता के सूत्र में पूर्ण रूप से बँधे रहें।

उक्त बातें संत पापा ने उस समय कहीं जब उन्होंने परंपरागत बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अंत में कैथोलिक और ऑरथोडॉक्स कलीसिया के लिये प्रार्थना की अपील की।

विदित हो कि अगले सोमवार 27 सितंबर से कैथोलिक और ऑरथोडॉक्स कलीसिया की ‘इंटरनैशनल मिक्सड कमीशन फॉर थियोलोजिकल डायलॉग कमीशन’ की संयुक्त सभा आरंभ होने वाली है।

इस कमीशन की सभा ऑस्ट्रिया की राजधानी वियेन्न में सम्पन्न होगी। इसके लिये जो विषयवस्तु निर्धारित की गयी है वह है " पहली सहस्त्रब्दि की कलीसियाई एकता में रोम के धर्माध्यक्ष की भूमिका।

इसी विषयवस्तु को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि येसु की इच्छा पूरी करना हमारा दायित्व है और आज चर्च के सामने जो चुनौतियाँ आ रही हैं उसका जवाब अंतरकलीसियाई एकता के द्वारा ही दिया जा सकता है।

संत पापा ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह में उपस्थित तीर्थयात्रियों और विश्वासियों से प्रार्थना का निवेदन करते हुए कहा कि " सभी कोई प्रार्थना करें ताकि जो भी बपतिस्मा प्राप्त लोग हैं उनके बीच पूर्ण एकता हो।"

विदित हो कि इस अंतरकलीसियाई आयोग ने एकता विषय पर सन् 2009 से ही चिन्तन करना प्रयास जारी रखा है।

ईसाई एकता के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष कुर्त कोच पहली बार काथलिक कलीसिया का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि ऑर्थोडॉक्स की कलीसिया की ओर से इयोनिस जिजाउलस दल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सभा के आयोजन के बारे बोलते हुए पूर्व अध्यक्ष कार्डिनल वाल्टर कासपर ने कहा कि यह " सही दिशा की ओर उठाया गया सही कदम " है।

















All the contents on this site are copyrighted ©.