2010-09-21 12:10:17

संत पापा और धन्य कार्डिनल न्युमन दोनों सत्य की खोज करनेवाले - फादर लोम्बार्डी


वाटिकन सिटी, 20 सितंबर, 2010 (ज़ेनित) वाटिकन के प्रवक्ता ने संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को नव घोषित धन्य कार्डिनल जोन हेनरी न्युमन के समान ही सत्य की खोज करनेवाला और उन्हीं के समान गहरे विश्वास का अनुभव पाने वाले व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत किया है।
वाटिकन के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबार्दी ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने संत पापा की ब्रिटेन यात्रा के दौरान संत पापा द्वारा घोषित काथलिक कलीसिया के नये धन्य कार्डिनल हेनरी के बारे रेडियो वाटिकन से बात की।
जेस्विट फादर लोमबार्दी ने कहा कि धन्य कार्डिनल न्युमन ने समाज के लिये सकारात्मक कार्य करने के लिये येसु में गहरे विश्वास को आधार बनाने का जीवन्त उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने अपने समाज के लिय़े अपने प्रेम का साक्ष्य देने का आधार था येसु पर अटूट विश्वास ।
धन्य जोन हेनरी न्यूमन के लिये ईसाई विश्वास एक ऐसा पथ था जिसमें वे येसु के जीवन में जितना समाते गते उतना ही अपने जीवन को पवित्र और योग्य बनाते रहे।
धन्य कार्डिनल न्युमन में अपने जीवन में जिस विश्वास, एकता, आध्यात्मिकता और सत्य का गहरा अनुभव किया उसी प्रकार की गहराई संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें में झलकती है। यही कारण है कि संत पापा ने खुद ही कार्डिनल न्युमन के धन्य घोषणा समारोह की अध्यक्षता करने का निर्णय लिया।
ब्रिटन यात्रा के कुछ महत्त्वपूर्ण पलों के बारे में बोलते हुए वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ने उस क्षण की याद की जब ने जब संत पापा ने यौन दुराचार से पीड़ित लोगों से मुलाक़ात की। फादर लोमबारदी ने बताया कि संत पापा ने इस संवेदनशील मामले के समाधान के लिये तीन तरह के उपाय किये।
उन्होंने पीड़ितों से व्यक्तिगत रूप से मुलकात की, इसके बारे में अपने उपदेश में चर्चा की और उन लोगों से भी मुलाक़ात की जो यौन-दुराचार से पीड़ित लोगों की देखभाल में लगे हुए हैं।
वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोमबार्दी ने आशा व्यक्त की है भविष्य में भी कलीसिया समस्याओं का समाधान के लिये पूर्ण और नये रूप में कदम उठाएगी ताकि कलीसिया की विश्वसनीयता बनी रहेगी और कलीसिया को इस प्रकार की गलतियों और अपराधों से बचाया जा सकेगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.