2010-09-18 13:27:15

प्रधान मंत्री कैमरोन से मुलाकात तथा वेस्टमिन्स्टर महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पण


ग्रेट ब्रिटेन में अपनी यात्रा के तीसरे चरण में, शनिवार को, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, लन्दन के महाधर्माध्यक्षीय निवास में ब्रिटेन के प्रधान मंत्री डेविड कैमरोन से औपचारिक मुलाकात की। गोपनीयता की परम्परा का पालन करते हुए इस बातचीत का विवरण प्रकाशन नहीं किया गया है।

प्रधान मंत्री से मुलाकात के उपरान्त सन्त पापा ने उपप्रधान मंत्रि पीटर क्लेग तथा विपक्षी नेता हेरियट हरमन से भी अलग अलग बातचीत की। इन मुलाकातों के बाद सन्त पापा ने वेस्टमिन्स्टर में ख्रीस्तयाग अर्पित किया जिसमें शिक्षा, कला, विज्ञान और संस्कृति जगत के लगभग डेढ़ हज़ार लोगों सहित एक सौ से अधिक धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और धर्मसमाजियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वेस्टमिन्स्टर के महाधर्माध्यक्ष विन्सेन्ट निकलस ने भक्त समुदाय के बीच सन्त पापा का हार्दिक अभिवादन किया तथा उनके ग्रेट ब्रिटेन में आगमन को ईश्वर का एक महान वरदान निरूपित कर उनके प्रति कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.